Latest news
जालन्धर नई वार्डबंदी पर सुनवाई आज, निगम पेश करेगा रिकार्ड, 119 आपत्तियाँ हुई थी दर्ज रियल एस्टेट कारोबार को एक ओर झटका, जिला जालन्धर में फिर रिवाईस हुए कलैक्टरेट लिद्दड़ा फ्लाईओवर के नीचे युवकों ने सरेआम की गुंडागर्दी, फायरिंग कर हुए फरार जालंधर-पठानकोट हाईवे पर फास्ट फूड शॉप में आग लगी , फर्नीचर-सामान सब जलकर राख पंजाब जल्द बनेगा औद्योगिक हब, केन्द्रिय मंत्री नितिन गडकरी तथा हरदीप पुरी के साथ सफल रही बैठकें- बलक... कब्जा छुड़ाने गए नगर निगम जालन्धर के जेई को बंधक बना पीटा, डिच मशीन की जब्त, मौके पर पुलिस ने पहुंच ... पूर्व विधायक बैंस के करीबी कंग पर FIR:स्क्रैप कारोबारी से करने आया था अवैध वसूली; पैसे न देने पर फाय... कटारूचक्क को बड़ी राहत, शिकायतकर्ता ने एससी कमिशनर लगाई गुहार, पढ़े पूरी खबर गुरुद्वारा शहीद बाबा निहाल सिंह की याद में 16 जून से 18 जून तक 72वें सालाना शहीदी जोड़ मेले का आयोजन... पंजाब सरकार ने 5 इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट और 66 मार्केट कमेटियों के नए चेयरमैन किए नियुक्त, देखे सूचि

CM चन्नी के भांजे हनी को ED ने फिर किया अदालत में पेश, 4 फरवरी को ED ने किया था गिरफ्तार

रोज़ाना पोस्ट 





रेत खनन और मनी लांड्रिंग के मामले में फंसे मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भांजे भूपेंद्र सिंह उर्फ हनी को ED की टीम शुक्रवार को फिर से अदालत में पेश किया है । हनी का आज तीन दिन का रिमांड खत्म हो रहा है। बता दें कि हनी बीते 7 दिन से रिमांड पर चल रहा है। अदालत के फैसले पर निर्भर करेगा कि हनी जेल जाएगा और फिर उसकी रिमांड की अवधि और बढ़ा दी जाएगी।

Illegal Sand Mining Case: Bhupendra Singh Honey, Nephew Of CM Channi Arrested, ED Suspects Money May Be Related To Elections ANN | Illegal Sand Mining Case: CM Channi का भांजा भूपेंद्र सिंह

हनी को ईडी ने 4 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया था। उसके बाद अदालत ने उसे 8 फरवरी तक ईडी को रिमांड पर सौंप दिया था। इस दौरान ईडी की पूछताछ में हनी ने माना था कि उसने अवैध खनन से जुड़े अधिकारियों के स्थानांतरण करवाकर करोड़ों रुपये वसूले थे। इसके बाद ईडी यह पता लगाने के प्रयास में थी कि यह पैसा असल में किसका है। जांच एजेंसी ने हनी को 8 फरवरी को अदालत में प्रस्तुत कर उसका रिमांड बढ़ाने की मांग की थी। अदालत ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद हनी का रिमांड 11 फरवरी तक बढ़ा दिया था। इसके बाद अब उसे दोबारा अदालत में पेश किया गया है।