CM चन्नी के भांजे हनी को ED ने फिर किया अदालत में पेश, 4 फरवरी को ED ने किया था गिरफ्तार
रोज़ाना पोस्ट




रेत खनन और मनी लांड्रिंग के मामले में फंसे मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भांजे भूपेंद्र सिंह उर्फ हनी को ED की टीम शुक्रवार को फिर से अदालत में पेश किया है । हनी का आज तीन दिन का रिमांड खत्म हो रहा है। बता दें कि हनी बीते 7 दिन से रिमांड पर चल रहा है। अदालत के फैसले पर निर्भर करेगा कि हनी जेल जाएगा और फिर उसकी रिमांड की अवधि और बढ़ा दी जाएगी।





