पंजाब में विजीलैंस का दबदबा- अब पंजाब पुलिस के AIG आशीष कपूर के घर पर दबिश,आय से अधिक संपति की जांच
रोजाना पोस्ट (ब्यूरो पंजाब)




पंजाब विजिलेंस ब्यूरो का दबदबा राजनीतिक दलों के साथ साथ सरकार में उच्च पद पर तैनात अफसरों पर कसता जा रहा है आज सुबह पांच बजे ही विजीलैंस विभाग की टीम ने पंजाब पुलिस के एआईजी आशीष कपूर के चंडीगढ़ स्थित सैक्टर 88 में निवास स्थान पर रेड की। विजीलैंस को इनपुट मिली है कि कई उच्च पद पर तैनात अफसरों के पास आय से अधिक सपंति है जिसकी टैक्निकल जांच शुरु की गई है इस सूचि में कई विभागों के अफसरों के नाम शामिल होने की सूचना है।
इस संबंध में विजीलैंस विभाग के अधिकारियों ने कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया। फिलहाल इतनी ही जानकारी मिली है कि आशीष कपूर की संपत्ति की टेक्निकली जांच की जा रही है। टीम अभी उनके घर के अंदर ही मौजूद है। अधिकारियों के बाहर आने के बाद ही कुछ डिटेल मिल पाएगी।
पंजाब विजिलेंस ब्यूरो इन दिनों सक्रिय है। गत दिवस भ्रष्टाचार के विरुद्ध शुरू गई मुहिम के तहत विजिलेंस ने मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर ( एमवीआइ) जालंधर नरेश कलेर और एक प्राइवेट एजेंट रामपाल उर्फ राधे को काबू करके उनके पास से वाहनों के लिए फिटनेस सर्टिफिकेट जारी करने के संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए थे। साथ ही रिश्वत की रकम के 12.50 लाख रुपये भी बरामद किए गए थे।





