Latest news
जालन्धर नई वार्डबंदी पर सुनवाई आज, निगम पेश करेगा रिकार्ड, 119 आपत्तियाँ हुई थी दर्ज रियल एस्टेट कारोबार को एक ओर झटका, जिला जालन्धर में फिर रिवाईस हुए कलैक्टरेट लिद्दड़ा फ्लाईओवर के नीचे युवकों ने सरेआम की गुंडागर्दी, फायरिंग कर हुए फरार जालंधर-पठानकोट हाईवे पर फास्ट फूड शॉप में आग लगी , फर्नीचर-सामान सब जलकर राख पंजाब जल्द बनेगा औद्योगिक हब, केन्द्रिय मंत्री नितिन गडकरी तथा हरदीप पुरी के साथ सफल रही बैठकें- बलक... कब्जा छुड़ाने गए नगर निगम जालन्धर के जेई को बंधक बना पीटा, डिच मशीन की जब्त, मौके पर पुलिस ने पहुंच ... पूर्व विधायक बैंस के करीबी कंग पर FIR:स्क्रैप कारोबारी से करने आया था अवैध वसूली; पैसे न देने पर फाय... कटारूचक्क को बड़ी राहत, शिकायतकर्ता ने एससी कमिशनर लगाई गुहार, पढ़े पूरी खबर गुरुद्वारा शहीद बाबा निहाल सिंह की याद में 16 जून से 18 जून तक 72वें सालाना शहीदी जोड़ मेले का आयोजन... पंजाब सरकार ने 5 इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट और 66 मार्केट कमेटियों के नए चेयरमैन किए नियुक्त, देखे सूचि

भाजपा मेे कलह-निगम चुनावों से पहले 4 पार्षद, 2 उपप्रधान और दो मंडल प्रधानों का इस्तीफा

रोज़ाना पोस्ट 





पंजाब भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा और नए संगठन मंत्री श्रीनिवासुलू के रविवार को प्रस्तावित जालंधर दौरे से पहले भाजपा में बड़ी बगावत सामने आई है। शुक्रवार शाम को नगर निगम में विपक्षी दल भाजपा के उपनेता पार्षद वरेश मिंटू भगत, पार्षद श्वेता धीर, पार्षद चंद्रजीत कौर संधा व पार्षद अनीता रानी ने पार्टी छोड़ दी। इनके अलावा मंडल प्रधान प्रभदयाल व सौरभ सेठ समेत जिला भाजपा के उपप्रधान विनीत धीर व अमित सिंह संधा ने भी पदों से इस्तीफा दे दिया

इन सभी नेताओं ने आरोप लगाया है कि पार्टी में उनकी लगातार अनदेखी हो रही थी और ऐसे लोगों को आगे किया जा रहा था जो नेताओं की चमचागिरी करते हैं और काम कुछ भी नहीं करते। जालंधर वेस्ट हलके से चार पार्षदों के भाजपा छोड़ने के बाद अब वेस्ट हलके में भाजपा का एक भी पार्षद नहीं रहा है। अश्वनी शर्मा और श्रीनिवासुलू रविवार शाम को जालंधर वेस्ट हलके में ही कार्यकर्ताओं से मीटिंग करनी है। ये इस्तीफे वेस्ट हलके से भाजपा के इंचार्ज एवं प्रदेश प्रवक्ता मोहिंदर भगत के लिए भी बड़ा झटका है।

 

श्वेता धीर ने तो जिला अध्यक्ष पर ही आरोपों की झड़ी लगाई है। उन्होंने कहा कि जब से सुशील शर्मा प्रधान बने हैं, उन्हें किसी कार्यक्रम तक की सूचना नहीं दी जाती। मंडल नंबर 9 के प्रधान सौरव सेठ ने सभी पदों से इस्तीफा देते हुए कहा है कि उन्होंने अपना इस्तीफा अश्वनी शर्मा को भेज दिया है। सौरभ सेठ ने कहा है कि पार्टी में काम करने वाले कार्यकर्ताओं की अनदेखी हो रही है। इसी वजह से वह पार्टी छोड़ रहे हैं।

 

विनीत धीर ने कहा है कि जिला भाजपा अध्यक्ष सुशील शर्मा तो पार्षदों से बात तक नहीं करते। कोई भी फैसला काबिलियत के हिसाब से लेने के बजाए अपने खास लोगों को ही तरजीह देते हैं। उन्होंने कहा कि वह पार्टी के इंडस्ट्रियल सेल के प्रधान रह चुके हैं। जिला उपप्रधान, कार्यकारिणी सदस्य समेत कई महत्वपूर्ण पदों पर पिछले 12 सालों से सेवाएं दे रहे हैं और पार्टी की मजबूती के लिए काम किया है लेकिन पिछले दो साल में हालात काफी बिगड़ गए हैं।