जालन्धर रेलवे स्टेशन के बाहर दिल्ली की स्विफ्ट कार का कहर, फुटपाथ पर सोए कई लोग घायल, मासूम बच्ची की हालत नाजुक, पढ़े पूरी खबर
अनिल वर्मा जालन्धर रेलवे स्टेशन के बाहर फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर आज सुबह नशे में धुत्त हुल्लड़बाजों ने तेज रफ्तार कार चढ़ा दी जिससे कई लोग घायल हो गए और एक बच्ची बुरी तरह से घायल हो गई जिसे तुरन्त सिविल अस्पताल मेे इलाज के लिए भेजा गया। मिली जानकारी अनुसार दिल्ली नंबर की स्विफ्ट कार में तीन युवक सवार थे जोकि नशे में धुत्त थे और कार में ऊंची आवाज में गाने चल रहे थे कार दमोरिया पुल की तरफ से आ रही थी और जैसे ही रेलवे स्टेशन के पास फुटपाथ तक पहुंची तो गाड़ी टर्न करने की बजाए युवक ने फुटपाथ पर चढ़ा दी और मौके पर फुटपाथ पर सोए हुए कई लोग घायल हो गए। घटना की जांच के लिए मौके पर रेलवे स्टेशन की पुलिस पहुंच गई और कार को जब्त कर लिया पुलिस आसपाल लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकालवा रही है जिसके बाद युवकों के खिलाफ केस दर्ज करने की कवायद शुरु होगी।









