Latest news
जालन्धर नई वार्डबंदी पर सुनवाई आज, निगम पेश करेगा रिकार्ड, 119 आपत्तियाँ हुई थी दर्ज रियल एस्टेट कारोबार को एक ओर झटका, जिला जालन्धर में फिर रिवाईस हुए कलैक्टरेट लिद्दड़ा फ्लाईओवर के नीचे युवकों ने सरेआम की गुंडागर्दी, फायरिंग कर हुए फरार जालंधर-पठानकोट हाईवे पर फास्ट फूड शॉप में आग लगी , फर्नीचर-सामान सब जलकर राख पंजाब जल्द बनेगा औद्योगिक हब, केन्द्रिय मंत्री नितिन गडकरी तथा हरदीप पुरी के साथ सफल रही बैठकें- बलक... कब्जा छुड़ाने गए नगर निगम जालन्धर के जेई को बंधक बना पीटा, डिच मशीन की जब्त, मौके पर पुलिस ने पहुंच ... पूर्व विधायक बैंस के करीबी कंग पर FIR:स्क्रैप कारोबारी से करने आया था अवैध वसूली; पैसे न देने पर फाय... कटारूचक्क को बड़ी राहत, शिकायतकर्ता ने एससी कमिशनर लगाई गुहार, पढ़े पूरी खबर गुरुद्वारा शहीद बाबा निहाल सिंह की याद में 16 जून से 18 जून तक 72वें सालाना शहीदी जोड़ मेले का आयोजन... पंजाब सरकार ने 5 इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट और 66 मार्केट कमेटियों के नए चेयरमैन किए नियुक्त, देखे सूचि

MCD में फिर बजेगा AAP का डंगा, दिल्ली की जनता ने माना AAP कट्टर ईमानदार पार्टी- मनीष सिसोदिया

रोज़ाना पोस्ट -नेशनल डेस्क- Delhi MCD Election Result 2022आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने एमसीडी और गुजरात चुनाव को लेकर आए एग्जिट पोल को लेकर आज अपनी प्रतिक्रिया दी. मनीष सिसोदिया ने कहा कि एमसीडी में “आप” की शानदार जीत होने जा रही है। दिल्ली की जनता ने पूरे देश में संदेश दिया है कि “आप” एक कट्टर ईमानदार पार्टी है. भाजपा ने मेरे ऊपर झूठे आरोप लगाए और सत्येंद्र जैन को बदनाम करने का प्रयास किया, लेकिन जनता ने अपने वोट से साबित कर दिया कि दिल्ली में कोई घोटाला नहीं हुआ और भाजपा के सारे आरोप झूठे, साजिश व गंदी राजनीति से प्रेरित हैं. जनता एक बार फिर भाजपा के झूठ, साज़िश और बेईमानी की राजनीति को नकार कर केजरीवाल जी की कट्टर ईमानदारी और काम करने की राजनीति को चुनने जा रही है.

वहीं “आप” के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता ने फिर से आम आदमी पार्टी पर भरोसा किया है. हमें उम्मीद है कि एमसीडी में काफी अच्छे नतीजे आएंगे. गुजरात चुनाव पर उन्होंने कहा कि कहा जा रहा था कि गुजरात बीजेपी का गढ़ है. पहली बार किसी पार्टी को 15 से 20 फीसद वोट शेयर मिले तो यह बड़ी बात है. वहीं, “आप” के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि गुजरात में “आप” की धमाकेदार एंट्री होने जा रही है, हमारे लिए गर्व की बात है कि 8 दिसंबर को गुजरात के लोगों के प्यार की बदौलत हमें राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने जा रहा है.





केजरीवाल की सरकार, केजरीवाल के पार्षद' , मनीष सिसोदिया ने लॉन्च किया AAP का नया कैंपेन - Aam Aadmi Party new election campaign before MCD elections ntc - AajTak

जनता ने फिर से AAP पर भरोसा किया-केजरीवाल

दिल्ली विधानसभा परिसर में आज बाबा साहब डॉ. अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान मीडिया द्वारा दिल्ली नगर निगम और गुजरात चुनाव को लेकर आए एग्जिट पोल पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पार्टी के वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से कई सवाल पूछे गए. सीएम अरविंद केजरीवाल ने मीडिया के पूछे सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मैं दिल्ली के लोगों को बधाई देता हूं. कल मैं देख रहा था कि एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी के काफी अच्छे नतीजे आए और दिल्ली की जनता ने फिर से आम आदमी पार्टी पर भरोसा किया है. मैं उम्मीद करता हूं कि कल इसे ही नतीजे आएंगे. गुजरात को लेकर उन्होंने कहा कि गुजरात के नतीजों को लेकर हम पॉजिटिव हैं. हमारी नई पार्टी है. गुजरात में हमारी नई पार्टी ने एंट्री की है. कहा जा रहा था कि गुजरात बीजेपी का गढ़ है. पहली बार किसी पार्टी को 15 से 20 फीसद वोट शेयर मिले तो यह बड़ी बात है.

Highlights of Delhi MCD Exit Poll Results 2022: Arvind Kejriwal's AAP may sweep Delhi municipal elections | The Financial Express

आम आदमी पार्टी कट्टर ईमानदार-सियोदिया

वही, मीडिया से बातचीत करते हुए “आप” वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली एमसीडी में आम आदमी पार्टी की शानदार जीत होने जा रही है. जनता एक बार फिर भाजपा के झूठ, साज़िश और बेईमान राजनीति के बजाय अरविंद केजरीवाल जी की कट्टर ईमानदारी और काम करने की राजनीति को चुनने जा रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने दिन-रात झूठ बोले, हर दिन नई साज़िशें की, अरविंद केजरीवाल जी को बदनाम करने की कोशिश की, मेरे ऊपर झूठे आरोप लगाए, सत्येंद्र जैन को बदनाम करने का प्रयास किया, लेकिन जनता ने अपने वोट के दम पर साबित कर दिया और पूरे देश में यह संदेश दिया कि आम आदमी पार्टी कट्टर ईमानदार पार्टी है और भाजपा के लगाए सारे आरोप सिर्फ़ झूठे हैं. साज़िश और गंदी राजनीति से प्रेरित हैं.

‘AAP को वोट देकर जनता ने बोली दिल की बात’

“आप” के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने आगे कहा कि एमसीडी चुनाव में बीजेपी ने अपने कई मुख्यमंत्री, दर्जन भर से ज़्यादा केंद्रीय मंत्री उतार दिए और वो सभी केजरीवाल जी को गाली देते रहे, झूठे आरोप लगाते रहे. लेकिन दिल्ली की जनता इनके झांसे में नहीं आई और पूरी तरह से भाजपा की बेईमानी की राजनीति को नकार दिया. क्योंकि जनता जानती है कि केजरीवाल जी ने उनके लिए काम किए हैं. इसलिए “आप” को वोट डालकर जनता ने अपने दिल की बात बोल दी. जनता का यही प्यार अरविंद केजरीवाल जी की कट्टर ईमानदार राजनीति की गारंटी है और एमसीडी में भी केजरीवाल जी की सरकार लाकर जनता उसपर अपनी मोहर लगाने जा रही है