नार्थ हल्के में सोसायटी फंड गबन मामले में पार्षद कालिया का एक ओर करीबी गिरफ्तार, पढे पूरी खबर
रोजाना पोस्ट– पंजाब निर्माण प्रोग्राम के तहत पूर्व सरकार के दौरान नॉर्थ हलके में 6 कम्युनिटी हॉल बनाने में साजिशन सरकारी पैसों का गबन किया गया था। अब पुलिस ने मामले में वार्ड 64 के कांग्रेस कौंसलर सुशील कालिया के करीबी को गिरफ्तार किया है। हालांकि कोर्ट से राहत मिलने के बाद थाना स्तर पर आरोपी को जमानत मिल गई है। थाना डिवीजन नंबर 8 में दर्ज एफआईआर नंबर-201, 204, 206 में अनमोल कालिया वासी शिव नगर को आरोपी बनाया गया है।




पुलिस ने जांच में शामिल कर उसकी गिरफ्तारी दिखाई है। अनमोल के खिलाफ आईपीसी की धारा 409, 420, 120 बी, 467, 468 और 471 के तहत 3 केस दर्ज हैं। आरोपी अढ़ाई माह से फरार चल रहा था। बता दें कि अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (डेवलपमेंट) रहे वरिंदरपाल सिंह बाजवा की जांच रिपोर्ट के बाद केस दर्ज किया था। आरोपी भाई लालो वेलफेयर सोसायटी शिव नगर, शिव नगर यूथ वेलफेयर सोसायटी और एक अन्य सोसायटी में घपले में वांटेड था। वहीं, इस पूरे मामले में 32 आरोपियों पर 6 पर्चे दर्ज हुए थे। इनमें वार्ड 62 के कांग्रेस कौंसलर दीपक शारदा के पिता रमेश कुमार शारदा व उनके भाई कुलदीप कुमार, विनोद कुमार, वार्ड 64 के कांग्रेस कौंसलर सुशील कालिया उर्फ विक्की और उनके बेटे अंशुमन कालिया शामिल हैं। अंशुमन भी 3 एफआईआर में नामजद है।





