डा. अतुल महाजन सहित दो संस्थानों को निगम ने भेजा नोटिस, एक सप्ताह में ज्वाब न मिला तो होगी कारवाई, पढ़े पूरी खबर
जालन्धर अनिल वर्मा-अशोक नगर रोड पर स्थित अतुल महाजन अस्पताल सहित एक बड़ी कमर्शियल मार्किट को बिल्डिगं विभाग ने नोटिस जारी दस्तावेज पेश करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है यह कारवाई विभाग के एटीपी सुखदेव वशिष्ट के आदेशों पर की गई। जानकारी अनुसार डा. अतुल महाजन के क्लिनिक के पीछे एक रिहायशी प्राप्टी में नई कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था जहां बड़े बड़े हाल बनाए जा रहे थे इसका नक्शा निगम से पास नहीं है




विभाग को शिकायत मिली थी कि इस रिहायशी प्राप्टी को डा. अतुल महाजन अपने क्लिनिक के साथ मिलाना चाहते हैं इसलिए यहां बड़े बड़े हाल बनाए जा रहे है। वहीं इसी के साथ एक अन्य प्राप्टी को भी नोटिस जारी किया गया जहां ग्राऊंड तथा पहली मंजिल पर 10 दुकाने बना ली गई इसका भी निगम के पास कोई रिकार्ड नहीं है। आने वाले दिनों में इन दोनो संस्थानों के खिलाफ विभाग बड़ी कारवाई कर सकता है।





