पंजाब में थमने लगी कोरोना लहर:21 दिन बाद संक्रमण दर 10% से नीचे आई; मौतें न रुकने से चिंता बरकार
पंजाब में कोरोना की तीसरी लहर थमने लगी है। इसी वजह से करीब 21 दिन बाद कोरोना का पॉजिटिविटी रेट यानी संक्रमण दर 10% से कम हो गया है। इससे पहले 6 जनवरी को 7.95% से बढ़कर संक्रमण दर 7 जनवरी को 11.75% पहुंच चुकी थी। अब 28 जनवरी को पहली बार 10 से कम यानी 9.45% संक्रमण दर रही। जिस दौरान 3,096 नए मरीज मिले।




इसके बावजूद पंजाब में कोरोना से मौतों का आंकड़ा चिंताजनक बना हुआ है। पिछने 12 दिन में कोरोना से 356 मरीज दम तोड़ चुके हैं। शुक्रवार को भी चौबीस घंटे में 25 लोगों ने दम तोड़ दिया। इसके अलावा 28 नए मरीजों को ICU और 10 मरीजों को वैंटिलेटर पर रखना पड़ा। ऐसे में कम होती लहर के बीच मौतों का खतरा बना हुआ है।

लाइफ सेविंग सपोर्ट का डरावना आंकड़ा
कोरोना के घटते केस भले ही पंजाब में राहत लेकर आ रहे हों लेकिन मरीजों की गंभीर हालत डरावनी हो चुकी है। शुक्रवार तक 1,594 मरीज लाइफ सेविंग सपोर्ट पर हैं। जिनमें 95 वैंटिलेटर, 343 आईसीयू और 1,156 मरीज ऑक्सीजन पर रखे गए हैं।
दोगुने से ज्यादा ठीक हुए, एक्टिव केस 33,036 हुए
पंजाब में तेजी से कोरोना मरीजों का आंकड़ा कम हो रहा है। शुक्रवार को जहां 3,096 नए मरीज मिले। वहीं 6,880 मरीज ठीक हो गए। इसके बाद राज्य में अब कोरोना मरीजों के एक्टिव केस अब 33 हजार 36 रह गए हैं।
पंजाब में शुक्रवार को कोरोना मरीजों की जिलावार स्थिति…







