यूक्रेन में फंसे पंजाबी छात्रों के लिए बना कंट्रोल रूम, 24 घंटे मिलेगी सुविधा
रोज़ाना पोस्ट




Punjabi students in ukraine पंजाब सरकार ने यूक्रेन में फंसे लोगों व छात्रों की मदद के लिए चौबीस घंटे चलने वाला एक कंट्रोल रूम बनाया है. राज्य सरकार ने प्रभावित व्यक्तियों या उनके रिश्तेदारों की जानकारी के लिए हेल्पलाइन 1100 और भारत के बाहर के अन्य लोगों को +91-172-4111905 नंबर जारी किए हैं. इसके अलावा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखकर केंद्र से रूसी सैन्य हमले के बाद यूक्रेन में फंसे पंजाबियों सहित सभी भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए तत्काल व्यवस्था करने का अनुरोध किया है.
आम आदमी पार्टी (आप) के पंजाब अध्यक्ष और सांसद भगवंत मान ने भी यूक्रेन में फंसे पंजाबियों और उनके रिश्तेदारों के लिए एक व्हाट्सएप नंबर (9877847778) जारी किया है. मान ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार का रवैया निराशाजनक है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन में भारतीय दूतावास के असहयोग के बारे में शिकायतें मिलीं हैं और फिर निजी एयरलाइनों द्वारा हवाई किराए को तीन गुना कर दिया गया है.





