Latest news
जालन्धर नई वार्डबंदी पर सुनवाई आज, निगम पेश करेगा रिकार्ड, 119 आपत्तियाँ हुई थी दर्ज रियल एस्टेट कारोबार को एक ओर झटका, जिला जालन्धर में फिर रिवाईस हुए कलैक्टरेट लिद्दड़ा फ्लाईओवर के नीचे युवकों ने सरेआम की गुंडागर्दी, फायरिंग कर हुए फरार जालंधर-पठानकोट हाईवे पर फास्ट फूड शॉप में आग लगी , फर्नीचर-सामान सब जलकर राख पंजाब जल्द बनेगा औद्योगिक हब, केन्द्रिय मंत्री नितिन गडकरी तथा हरदीप पुरी के साथ सफल रही बैठकें- बलक... कब्जा छुड़ाने गए नगर निगम जालन्धर के जेई को बंधक बना पीटा, डिच मशीन की जब्त, मौके पर पुलिस ने पहुंच ... पूर्व विधायक बैंस के करीबी कंग पर FIR:स्क्रैप कारोबारी से करने आया था अवैध वसूली; पैसे न देने पर फाय... कटारूचक्क को बड़ी राहत, शिकायतकर्ता ने एससी कमिशनर लगाई गुहार, पढ़े पूरी खबर गुरुद्वारा शहीद बाबा निहाल सिंह की याद में 16 जून से 18 जून तक 72वें सालाना शहीदी जोड़ मेले का आयोजन... पंजाब सरकार ने 5 इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट और 66 मार्केट कमेटियों के नए चेयरमैन किए नियुक्त, देखे सूचि

अटारी बाजार बोर्ड वाला चौंक के पास फिर शुरु हुआ 35 अवैध दुकानों का निर्माण, “पुरानी फाईल गायब, सिस्टम मैनेजड ?”

जालन्धर-अनिल वर्मा-जालन्धर नगर निगम के बिल्डिंग विभाग के “कामचोर” अधिकारियों को सुधारने के लिए ज्वाईंट कमिशनर, कमिश्रनर, मेयर,सैक्टरी, चीफ सैक्टरी सहित निकाय मंत्री ने कई प्रयास कर लिए मगर इस विभाग से “कामचोरी” दूर नहीं हो पाई। लिहाजा इसी “कामचोरी” के कारण शहर में धड़ाधड़ अवैध निर्माण चल रहे हैं।





यही नहीं “कामचोर” अधिकारियों के कारण अब वह अवैध निर्माण भी शुरु हो चुके हैं जिनका काम विधानसभा कमेटी ने खुद छापा मार कर रुकवाया था और सारा रिकार्ड चंडीगढ़ तलब किया गया था। उस दौरान मौके पर बिल्डिंग इंस्पैक्टर, एटीपी सहित एमटीपी को चंडीगढ़ के खूब चक्कर काटने पढ़े थे और पांच साल तक यह निर्माण पूरी तरह बंद रहा।

बात अटारी बाजार के बोर्ड वाला चौंक के पास बन रही अवैध मार्किट की है जहां पहले कभी पुराने मकान थे यह सारे मकान तोड़ कर यहां करीब 35 अवैध दुकानों की मार्किट का काम शुरु हुआ था मगर मामला मीडिया में ट्रायल हुआ तो चंडीगढ़ से विधानसभा कमेटी ने संज्ञान लिया और “कामचोर” अधिकारियों का खेल बिगाड़ दिया। अब यहां एक बार फिर जोरो शोरो से अवैध निर्माण शुरु कर दिया गया है। पता चला है कि इस बार एक बड़े नेता ने बिल्डर की पीठ पर हाथ रखा है और एक महीने के अंदर अंदर आधा अधूरा निर्माण पूरा करने के लिए कहा है मौके पर 50 से ज्यादा लेबर मिसत्री काम को अंजाम दे रहे हैं।

यहां ग्राऊंड की शटरिंग अभी खुली नहीं और पहली मंजिल पर शटरिंग करने की तैयारी की जा रही है। मामले सबंधि जालन्धर निगम  में बिल्डिंग विभाग का काम देख रही ज्वाईंट कमिशनर शिखा भगत ने कहा कि उनके ध्यान में मामला एक महीने से है और मौके पर एटीपी सुषमा दुग्गल को काम रुकवा कर रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा गया है अगर दोबारा काम चल रहा है तो उसे डिमोलिश कर दिया जाएगा।