जालन्धर नार्थ हल्के में कमजोर हुई कांग्रेस, भंडारी ने इस बड़े नेता को करवाया भाजपा में शामिल
अनिल वर्मा




जालंधर नार्थ हल्के में भाजपा लगातार मजबूत और कांग्रेस कमजोर होती जा रही है। भंडारी कांग्रेस का किला भेदने के लिए लगातार कांग्रेस के बड़े नेताओं को भाजपा में शामिल करवा रहे हैं। जिससे भंडारी का नार्थ हल्के में कद लगातार बड़ रहा है। आज जालन्धर कांग्रेस के जिला महासचिव कीमती लाल सैनी अपने सैकड़ों समर्थकों सहित भाजपा में शामिल हो गए। उन्होने कहा कि केडी भंडारी ही नार्थ हल्के का विकास करवा सकते हैं पिछले पांच सालों दौरान नार्थ हल्के तरक्की से वचिंत रह गया अगर इस बार भी गल्ती हुई तो हल्के को बड़ नुक्सान हो सकता है।
इस दौरान बालकिशन बाली, किशन लाल शर्मा, गगन बाली, काला बत्रा, अजय अबरोल आदि भी उपस्थित रहे। कीमती लाल सैनी ने कहा जालंधर नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र का जो विकास केडी भंडारी के कार्यकाल में हुआ उतना विकास कभी भी क्षेत्र का नहीं हुआ।





