जालन्धर के सब रजिस्ट्रार के खिलाफ चुनाव कमिशन को शिकायत, इस पार्टी ने खोला मोर्चा
अनिल वर्मा




पंजाब में कोड आफ कंडक्ट लगने के बाद सभी जिलों के तमाम अधिकारियों के तबादले हुए मगर जालन्धर में तैनात सब रजिस्ट्रार मनिंदर सिंह सिद्धू का तबादला नहीं किया गया। हालाकिं उनके खिलाफ कई शिकायतें विचाराधीन है। लोक इंसाफ पार्टी के जिला प्रधान जसबीर सिंह बग्गा ने चीफ इलैक्ट्रोल आफ पंजाब को शिकायत भेजी है। बग्गा ने आरोप लगाया कि सब रजिस्ट्रार मनिंदर सिंह सिद्धू जालन्धर में पिछले 3 साल 4 महीनें से तैनात है जिसकी कभी बदली नहीं हुई।
इसकी वजह जालन्धर में कई सियासी नेताओं के साथ सब रजिस्ट्रार मनिंदर सिंह सिद्धू के नजदीकी संबंध है तथा वह चुनावों दौरान अपने नजदिकियों को फायदा पहुंचा सकते है। शिकायत में बग्गा ने यह भी आरोप लगाया कि पंजाब सरकार के नियमों अनुसार कोई भी अधिकारी तीन साल से ज्यादा पब्लिक डीलिंग की कुर्सी पर तैनात नहीं रह सकता। इसके बावजूद सब रजिस्ट्रार अभी तक उसी सीट पर तैनात हैं। लोक इंसाफ पार्टी के जिला प्रधान जसबीर सिंह बग्गा ने चुनाव कमिशन से मांग की है कि जल्द से जल्द सब रजिस्ट्रार जालन्धर -1 मनिंदर सिंह सिद्धू का जालन्धर से तबादला किया जाए।





