CM भगवंत मान ने जितया रेहड़ी-फड़ी लगाण वालियां दा दिल, हुण किसे मुलाजिम नूं नई देणी पवेगी रिश्वत, कोई मंगे तां वीडियो बना के भेजो, 24 घंटे विच करांगा कारवाई
सीएम ने की अपील – कहा अगर कोई सरकारी मुलाजिम रिश्वत की मांग करे तो उसकी वीडियो या आडियो बना कर मुझे व्हाट्सअप करें तुरंत होगी कारवाई।




अनिल वर्मा
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज लाईव होकर सरकारी दफ्तरों में चल रहे भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए जंग का ऐलान कर दिया है जिसमें जनता को सहयोग मांगा गया है। सीएम भगवंत मान ने कहा कि दिल्ली में जब 49 दिनों के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार बनी थी तब सीएम केजरीवाल ने सबसे पहले सरकारी तंत्र को सुधारने के लिए रिश्वतखोरी को खत्म करने के लिए यही मुहिम की शुरुआत की थी जिसका जनता ने भरपूर सहयोग कर दिल्ली के सभी सरकारी दफ्तरों में चल रहे रिश्वतखोरी को जड़ से खत्म कर दिया था।
आज वही मुहिम की शुरुआत पंजाब में करने की जरुरत है 23 मार्च को शहीद भगत सिंह के शहीदी दिवस पर पंजाब में एंटी क्रप्शन हैल्प लाईन की शुरुआत की जाएगी जिसमें एक व्हाट्सअप नंबर दिया जाएगा जो सीधा मुझ तक पहुंचेगा। पंजाब की जनता से अपील करते हुए सीएम भगवंत मान कहा कि अगर आपसे कोई सरकारी दफ्तरों में रिश्वत मांगता है तो उसका विरोध न करें ब्लकि चालाकी और सूझवान तरीके से उस रिश्वत मांगने वाले की वीडियो या आडियो बनाए और मेरे व्हाट्सएप नंबर पर भेजे। मेरी खास टीम 24 घंटों के अंदर मामले का संज्ञान लेगी और दोषी पाए जाने वाले रिश्वतखोर अफसर के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी जोकि दूसरों के लिए सबक बनेगी।
बता दें कि जालन्धऱ नगर निगम के तहबाजारी विभाग में पिछले कई सालों से फील्ड स्टाफ तैनात है जिसकी एक बार भी किसी दूसरी शहर या विभाग में बदली नहीं हुई। शहर में 12 हजार से ज्यादा रेहड़ी फड़ी वाले हैं जोकि नगर निगम को हर महीने 300 रुपये से लेकर 2000 रुपये महीने की पर्ची कटवाते हैं। आरोप है कि ऐसी कई रेहड़ियों की पर्चियां है जोकि फील्ड स्टाफ की ओर से काटी ही नहीं जाती और सारा पैसा अपनी जेब में डाल लिया जाता है कुछ ऐसे मामलों में भी आरोप लगते रहते हैं कि फील्ड स्टाफ ज्यादातर वसूली गई रकम की आधी पर्ची ही काटता है बाकी की आधी रकम फील्ड स्टाफ की जेब में जाती है।
अब सबसे अधिक खतरा भी इसी विभाग के लिए है क्योंकि हर व्यक्ति के पास कैमरे वाला मोबाईल है अगर कोई भी रेहड़ी वाले की आत्मा जाग गई और रिश्वत लेने वाले मुलाजिम की वीडियो सीएम भगवंत मान तक पहुंच गई तो इस विभाग में पिछले 15 सालों से चिपके फील्ड स्टाफ खुद का विभाग बदलने की दुआएं मांगते नजर आ सकते हैं। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि तहबाजारी विभाग के मुलाजिम एंटी क्रप्शन मुहिम का क्या तोड़ निकालते हैं।इस मामले में जालन्धर नगर निगम के तहबाजारी विभाग के सुपरीडैंट मनदीप सिंह से संपर्क नहीं हो सका।





