जालंधर अर्बन एस्टेट में चल रहे स्पार्कल स्पा सेंटर में CIA की रेड, 2 जोड़े आपत्तिजनक हालत में काबू
रोज़ाना पोस्ट




जालंधर के रिहायशी क्षेत्रों में देह व्यापार की शिकायत के बाद पुलिस ने अर्बन एस्टेट फेज -2 में स्थित स्पार्कल मसाज सेंटर में छापामारी की। पुलिस को देखकर मसाज पार्लर में हड़कंप मच गया। लोग इधर-उधर भागने लगे। इसी बीच सीआइए स्टाफ की टीम ने आपत्तिजनक हालत में दो लड़कों और दो ही लड़कियों को काबू कर लिया। पुलिस आगे की पूछताछ के लिए उन्हें थाने लेकर गई है। बताया जा रहा है कि इसे लेकर एक भाजपा नेता ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद छापामारी की कार्रवाई की गयी
पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि इस मसाज पार्लर में देह व्यापार का धंधा चलता है। इसके बाद यह कार्रवाई की गई है। मसाज पार्लर पर छापमारी के दौरान पुलिस के हाथ कई मोबाइल भी लगे हैं। इनकी काल डिटेल से यहां चलने वाली सारी गतिविधियों के राज खुल सकते हैं।





