Latest news
जालन्धर नई वार्डबंदी पर सुनवाई आज, निगम पेश करेगा रिकार्ड, 119 आपत्तियाँ हुई थी दर्ज रियल एस्टेट कारोबार को एक ओर झटका, जिला जालन्धर में फिर रिवाईस हुए कलैक्टरेट लिद्दड़ा फ्लाईओवर के नीचे युवकों ने सरेआम की गुंडागर्दी, फायरिंग कर हुए फरार जालंधर-पठानकोट हाईवे पर फास्ट फूड शॉप में आग लगी , फर्नीचर-सामान सब जलकर राख पंजाब जल्द बनेगा औद्योगिक हब, केन्द्रिय मंत्री नितिन गडकरी तथा हरदीप पुरी के साथ सफल रही बैठकें- बलक... कब्जा छुड़ाने गए नगर निगम जालन्धर के जेई को बंधक बना पीटा, डिच मशीन की जब्त, मौके पर पुलिस ने पहुंच ... पूर्व विधायक बैंस के करीबी कंग पर FIR:स्क्रैप कारोबारी से करने आया था अवैध वसूली; पैसे न देने पर फाय... कटारूचक्क को बड़ी राहत, शिकायतकर्ता ने एससी कमिशनर लगाई गुहार, पढ़े पूरी खबर गुरुद्वारा शहीद बाबा निहाल सिंह की याद में 16 जून से 18 जून तक 72वें सालाना शहीदी जोड़ मेले का आयोजन... पंजाब सरकार ने 5 इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट और 66 मार्केट कमेटियों के नए चेयरमैन किए नियुक्त, देखे सूचि

सूर्या एनक्लेव में गुंडागर्दी का मामला- युवक का हाथ काटने वाले आरोपी आशीष का मिला 4 दिन का रिमांड

जालन्धर (रोजाना पोस्ट डैस्क) – सूर्या एनक्लेव में मंगलवार रात कमल विहार के रहने वाले शिवम भोगल का हाथ काटने के मामले में मुख्यारोपी आशीष वासी हरदीप नगर को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आशीष को 4 दिन के रिमांड पर पुलिस के हवाले कर दिया है।दूसरी ओर केस में दूसरे आरोपी गौरव शील वासी एकता नगर को जल्द डिस्चार्ज कर रिमांड पर लिया जाएगा। गौरव ने यह तो माना कि विवाद हुआ तो और सबसे पहले राहुल जीप से दातर निकाल कर लाया था। उसी से उन पर हमला किया गया।





Punjab News: बाजू काटी, आंखें नोच डालीं, जालंधर के सूर्या एन्क्लेव में युवक  पर टूटे बदमाश - divya himachal

हाथापाई में दातर नीचे गिर गया था। आशीष ने माना कि दातर उसने उठा लिया और राहुल और शिवम पर अटैक कर दिया। इससे शिवम का हाथ कट गया था। गौरव भी जख्मी हुआ था। गौरव की स्टेटमेंट पर केस में क्रॉस केस दर्ज करते हुए आईपीसी की धारा 323, 324 व 341 लगाई है।केस में शिकायतकर्ता राहुल को अरेस्ट कर लिया, मगर उसके खिलाफ दर्ज किया गया क्रॉस केस थाना स्तर पर जमानती था तो उसे बेल पर छोड़ दिया गया। पूछताछ में आशीष ने माना कि विवाद के दौरान वह आपा खो बैठा था।

हमलावरों ने हाथ काटा, आंखें नोची; सिर पर भी कई घाव | Hooliganism Jalandhar  Surya Enclave Attack Shar Weapon Shivam Bhogal Eyes gouged out hand Cut off  Separate Arm - Dainik Bhaskar

जैसे ही दातर नीचे गिरा तो उसने फिर नहीं देखा कि वार किसे और कहां लगा। जब हाथ काट कर नीचे गिर गया तो पता चला। उधर, एसएचओ नवदीप सिंह ने कहा कि गौरव का पुलिस कस्टडी में ट्रीटमेंट चल रहा है। उसका रिमांड पर लिया जाएगा। बता दें कि मंगलवार रात सूर्या एनक्लेव में विवाद के दौरान कमल विहार के रहने वाले शिवम भोगल का काट कट गया था। उसे बुरी तरह से जख्मी किया गया था।