अमृतसर में चली ताबड़तोड़ गोलियां, 5 की मौके पर मौत कई घायल,पढ़े कारण
रोजाना पोस्ट




पंजाब के अमृतसर से बड़ी खबर है यहां सीमा सुरक्षा के हेडक्वार्टर आज सुबह एक जवान ने ताबड़तौड़ फायरिंग कर 5 जवावों को मौत के घाट उतार दिया जबकि इस दौरान कई जवान घायल हुए जिन्हे अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। फायरिंग दौरान जवान ने खुद को भी गोली मार कर बुरी तरह घायल कर लिया। आरोप है कि जवान से ज्यादा ड्यूटी ली जा रही थी। उसकी पहचान महाराष्ट्र के सुतप्पा के रूप में बताई जा रही है। घटना के बाद खासा में दहशत का माहौल है। बीएसएफ ने कोर्ट औफ इन्क्वायरी के आदेश दे दिए हैं।
पता चला है कि सुतप्पा से पिछले कुछ दिनों से लगातार ड्यूटी ली जा रही थी l इस बात से वह काफी परेशान हो गया था l शनिवार को उसकी बीएसएफ के एक बड़े अधिकारी से बहस भी हुई थी, लेकिन राहत कोई नहीं मिली l रविवार की सुबह सुतप्पा ड्यूटी पर तैनात था। गुस्से में आकर उसने अपनी राइफल से गोलियां चलानी शुरू कर दी l गोलियां चलने की आवाज सुनकर अन्य जवानों ने इधर-उधर भागना शुरू कर दिया l लगभग 9 लोगों को गोलियां लगी l छह जवान घायल बताए जा रहे हैं l दो जवानों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और अन्य ने अस्पताल ले जाते हुए दम तोड़ दिया।





