Latest news
जालन्धर नई वार्डबंदी पर सुनवाई आज, निगम पेश करेगा रिकार्ड, 119 आपत्तियाँ हुई थी दर्ज रियल एस्टेट कारोबार को एक ओर झटका, जिला जालन्धर में फिर रिवाईस हुए कलैक्टरेट लिद्दड़ा फ्लाईओवर के नीचे युवकों ने सरेआम की गुंडागर्दी, फायरिंग कर हुए फरार जालंधर-पठानकोट हाईवे पर फास्ट फूड शॉप में आग लगी , फर्नीचर-सामान सब जलकर राख पंजाब जल्द बनेगा औद्योगिक हब, केन्द्रिय मंत्री नितिन गडकरी तथा हरदीप पुरी के साथ सफल रही बैठकें- बलक... कब्जा छुड़ाने गए नगर निगम जालन्धर के जेई को बंधक बना पीटा, डिच मशीन की जब्त, मौके पर पुलिस ने पहुंच ... पूर्व विधायक बैंस के करीबी कंग पर FIR:स्क्रैप कारोबारी से करने आया था अवैध वसूली; पैसे न देने पर फाय... कटारूचक्क को बड़ी राहत, शिकायतकर्ता ने एससी कमिशनर लगाई गुहार, पढ़े पूरी खबर गुरुद्वारा शहीद बाबा निहाल सिंह की याद में 16 जून से 18 जून तक 72वें सालाना शहीदी जोड़ मेले का आयोजन... पंजाब सरकार ने 5 इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट और 66 मार्केट कमेटियों के नए चेयरमैन किए नियुक्त, देखे सूचि

जालन्धर में 24 घंटे में ही दूसरी बार फिर चली गोलियां, युवक ने भाग कर बचाई जान

रोजाना पोस्ट





जालन्धर में कल कबड्डी खिलाड़ी को सरेआम गोलियां मारने की आवाज अभी कानों में गूंज ही रही थी कि आज एक बार फिर जालन्धर के बस्ती शेख में सरेआम गोलियां चलाई गई। युवक ने बाजार में दोड़कर अपनी जान बचाई। जानकारी अनुसार सचिन पुत्र श्रीराम वासी बस्ती शेख, पुराना डाकखाना के समीप जा रहा था तभी अजयपाल सिंह निहंग अपने साथियों सहित बाइक पर आया और उस पर हमला कर दिया। इस दौरान हमलावरों ने 3-4 गोलियां भी चलाईं, लेकिन सचिन ने भाग कर अपनी जान बचाई। हमले का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है। 

जिक्रयोग्य है कि कुछ माह पहले रजत भाटिया नामक युवक बासी बस्ती शेख को इन्हीं निहंगों ने किडनैप कर लिया था और रजत भाटिया के परिवार वालों से 1 लाख की फिरौती भी मांगी थी। जिस बारे रजत भाचिया ने सचिन को बताया था और तब सचिन ने रजत भाटिया की इन निहंगों को काबू करवाने में रजत की मदद की थी, जिसके बाद हमलावरों को जेल जाना पड़ा था। अब इसी बात की रंजिश रखते हुए उक्त आरोपी अजयपाल निहंग ने जेल से निकलने के बाद सचिन पर हमला किया है। वहीं ए.सी.पी. वैस्ट वरियाम सिंह का कहना है पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है, आरोपियों की पहचान की जा रही है।