सनसनी- जालन्धर रेलवे स्टेशन पर रखे अटैची में 32 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
रोज़ाना पोस्ट-जालंधर रेलवे स्टेशन पर उस समय सनसनी फैल गई जब वहां रखे एक लावारिस अटैची को जीआरपी पुलिस ने कब्जे मेे लिया। इस अटैची को खोल कर देखा तो अंदर एक 32 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। व्यक्ति की हाथ में पहनी अंगूठी पर समीम नाम लिखा है। शव के पास से कोई पहचान पत्र नहीं मिला है। किसी ने बड़े अटैची में बंद कर फेंक दिया था। व्यक्ति के आंख व हाथ पर कट के निशान है।









