डेविएट में खूनी टकराव – एक छात्र की मौके पर मौत, दो श्रीमन अस्पताल दाखिल
अनिल वर्मा
जालन्धर पठानकोट हाईवे पर स्थित डेविएट कालेज में बीती रात छात्रों के बीच खूनी टकराव इस कदर बढ़ गया कि एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य बुरी तरह घायल हो गए जिनका इलाज नजदीकी श्रीमन अस्पताल में करवाया जा रहा है।




जानकारी अनुसार बीती रात यहां होस्टल की तीसरी मंजिल पर रह रहे छात्र अमन तथा किशन कुमार का जन्मदिन था जिसकी पार्टी चल रही थी इसी दौरान बहसबाजी बढ़ते बढ़ते नौबत हाथापाई तक पहुंच गई और झगड़े दौरान दो छात्र तीसरी मंजिल की रेलिंग से नीचे गिर गए जिसके बाद दोनो छात्र सहित एक अन्य बुरी तरह से घायल हो गए और उन्हे नजदीकी अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां एक छात्र की मौत हो गई। जिसकी पहचान किशन कुमार यादव वासी बिहार का रहने वाला है। डेविएट की ओर से घटना संबधि छात्र के घर वालों को सूचित कर दिया गया। फिलहाल पुलिस कानूनी कारवाई कर रही है।





