Latest news
जालन्धर नई वार्डबंदी पर सुनवाई आज, निगम पेश करेगा रिकार्ड, 119 आपत्तियाँ हुई थी दर्ज रियल एस्टेट कारोबार को एक ओर झटका, जिला जालन्धर में फिर रिवाईस हुए कलैक्टरेट लिद्दड़ा फ्लाईओवर के नीचे युवकों ने सरेआम की गुंडागर्दी, फायरिंग कर हुए फरार जालंधर-पठानकोट हाईवे पर फास्ट फूड शॉप में आग लगी , फर्नीचर-सामान सब जलकर राख पंजाब जल्द बनेगा औद्योगिक हब, केन्द्रिय मंत्री नितिन गडकरी तथा हरदीप पुरी के साथ सफल रही बैठकें- बलक... कब्जा छुड़ाने गए नगर निगम जालन्धर के जेई को बंधक बना पीटा, डिच मशीन की जब्त, मौके पर पुलिस ने पहुंच ... पूर्व विधायक बैंस के करीबी कंग पर FIR:स्क्रैप कारोबारी से करने आया था अवैध वसूली; पैसे न देने पर फाय... कटारूचक्क को बड़ी राहत, शिकायतकर्ता ने एससी कमिशनर लगाई गुहार, पढ़े पूरी खबर गुरुद्वारा शहीद बाबा निहाल सिंह की याद में 16 जून से 18 जून तक 72वें सालाना शहीदी जोड़ मेले का आयोजन... पंजाब सरकार ने 5 इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट और 66 मार्केट कमेटियों के नए चेयरमैन किए नियुक्त, देखे सूचि

Aggarwal Hospital की बड़ी मुश्किलें 5 घंटे कम्पनी बाग चौंक में धरने के बाद टाऊन प्लानिंग विभाग ने अग्रवाल अस्पताल को जारी किया यह Notice

जालन्धर /अनिल वर्मा





Aggarwal hospital jalandhar dispute जेपी नगर में स्थित अग्रवाल अस्पताल को सील करने  का मामला काफी तूल पक़ड़ चुका है। कई शिकायतों के बावजूद जब नगर निगम के टाऊन प्लानिंग विभाग ने अग्रवाल अस्पताल के खिलाफ कोई कानूनी कारवाई नहीं तो शिकायतकर्ता  ने आज निगम दफ्तर के बाहर तथा कम्पनी बाग चौंक में 5 घंटे धरना लगाया और यहां आने जाने वाले लोगों के लिए रास्ते लगभग बंद कर दिए गए। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस की ओर से कड़ी मुश्कत करके ट्रैफिक को सुचारु किया गया। मगर पांच घंटे चले इस धरने के दौरान निगम दफ्तर के किसी भी बड़े अधिकारी ने मौके पर आकर कोई आश्वासन नहीं दिया। हालांकि शिकायतकर्ता अभी बक्शी का आरोप है कि “टाऊन प्लानिंग विभाग के एमटीपी, एटीपी तथा बिल्डंग इंस्पैक्टर मेयर जगदीश राजा के दबाव में कोई कारवाई नहीं कर रहे क्योंकि मेयर साहब इस अस्पताल में अपना मुफ्त इलाज करवाते हैं।”

बता दें कि इससे पहले भी शिकायतकर्ता अभी बक्शी ने अग्रवाल अस्पताल के बाहर भी धरना लगाकर प्रशासन पर कारवाई का दबाव बनाया था मगर कोई कारवाई नहीं हुई इसके बाद पंजाब प्रैस क्लब में भी एक प्रैसवार्ता दौरान शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि इस अस्पताल में उसके पिता के इलाज में लापरवाही के कारण मौत हुई लिहाजा यह अस्पताल के डाक्टरों के खिलाफ इलाज में कौताही बरतने के चलते कड़ी कारवाई की मांग की गई थी अब इस मामले में सिविल सर्जन दफ्तर की ओर से जांच कमेटी का गठन किया गया है जिसका नतीजा अभी आना बाकी है।

उधर अब शिकायतकर्ता ने कहा कि वह तब तक लगातार इसी तरह चौक में धरना लगाएगा जब तक रिहायशी इलाके में बने अग्रवाल अस्पताल को सील नहीं किया जाता। इसके लिए जल्द ही माननीय पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की जाएगी। इस मामले में अग्रवाल अस्पताल से संपर्क नहीं हो सका


अग्रवाल अस्पताल को आज नोटिस जारी कर दिया गया है तथा 15 दिनों में खाली करने का समय दिया गया है तांकि वहां से सारी मेडिकल मशीनरी हटा ली जाए और जरूरी सामान बाहर निकाल लिया जाए ताकि 15 दिनों के बाद बिल्डिंग को सील करने में कोई मुश्किल न हो। 

मेहरबान सिंह (एमटीपी)

टाउन प्लानिंग विभाग, जालन्धर