जालन्धर-निगम प्रशासन का सैंट्रल हल्के में बड़ा एक्शन, 6 बड़े अवैध शोरुम बनने से पहले सील…
अनिल वर्मा-जालन्धर सैंट्रल हल्के में कांग्रेसी नेता की शह पर बनवाए जा रहे 6 बड़े अवैध शोरुमों के निर्माण की शिकायत चंडीगढ़ पहुंचने के बाद निगम प्रशासन हरकत में आ गया तथा दिन ढलने से पहले ही शिकायत का निपटारा कर अवैध निर्माण को सील करवा दिया गया। मौके पर बिल्डिंग विभाग के एमटीपी नीरज भट्टी तथा एटीपी सुखदेव वशिष्ट पुलिस बल के साथ पहुंचे और निर्माण कर रहे प्राप्टी मालिक को दस्तावेज पेश करने के लिए कहा मगर मौके पर कोई भी ऐसा दस्तावेज पेश नहीं किया गया जिससे स्पष्ट हो सके कि इस निर्माण का कोई नक्शा पास है मगर मौके पर पहुंची टीम पर दबाव डालने के लिए कांग्रेसी नेता का सिफारिशी फोन करवाया गया तांकि पहले की तरह निर्माण जारी रहे मगर सत्तापरिवर्तन होने के बाद आम आदमी पार्टी ने सभी विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी है कि किसी भी नेता के सिफारिशी फोन के बाद भी कोई गल्त काम न किया जाए ऐसा करने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कारवाई करने का भी प्रावधान है।




रोजाना पोस्ट की ओर से आज सुबह इस मामले का खुलासा करते हुए निगम प्रशासन की आंखे खोलने की कोशिश की गई थी जिसका असर चंद घंटों में ही देखने को मिल गया। ज्वाईंट कमिशनर शिखा भगत ने मामले का संज्ञान लेते हुए बिल्डिंग विभाग के एमटीपी तथा एटीपी सुखदेव वशिष्ट को शाम ढलने से पहले रिपोर्ट करने के आदेश जारी किए जिसके बाद शाम 4 बजे मौके पर पहुंची टीम ने पूरे निर्माण की वीडियो बनाई जहां एक बड़ा शटर लगाया गया था और बाकी के हिस्से में शटर लगाने की तैयारी की जा रही थी यहां ऊपरी मंजिल पर भी लैंटर डाला गया है। मिली जानकारी अनुसार यहां रेलवे रोड के कुछ दुकानदार बड़ी कम्पनी के शोरुम खोलना चाहते थे जिनके लिए यह निर्माण करवाया जा रहा था मगर इसका कोई भी नक्शा पास न होने के चलते निगम प्रशासन ने इसे सील कर दिया है।





