Latest news
जालन्धर नई वार्डबंदी पर सुनवाई आज, निगम पेश करेगा रिकार्ड, 119 आपत्तियाँ हुई थी दर्ज रियल एस्टेट कारोबार को एक ओर झटका, जिला जालन्धर में फिर रिवाईस हुए कलैक्टरेट लिद्दड़ा फ्लाईओवर के नीचे युवकों ने सरेआम की गुंडागर्दी, फायरिंग कर हुए फरार जालंधर-पठानकोट हाईवे पर फास्ट फूड शॉप में आग लगी , फर्नीचर-सामान सब जलकर राख पंजाब जल्द बनेगा औद्योगिक हब, केन्द्रिय मंत्री नितिन गडकरी तथा हरदीप पुरी के साथ सफल रही बैठकें- बलक... कब्जा छुड़ाने गए नगर निगम जालन्धर के जेई को बंधक बना पीटा, डिच मशीन की जब्त, मौके पर पुलिस ने पहुंच ... पूर्व विधायक बैंस के करीबी कंग पर FIR:स्क्रैप कारोबारी से करने आया था अवैध वसूली; पैसे न देने पर फाय... कटारूचक्क को बड़ी राहत, शिकायतकर्ता ने एससी कमिशनर लगाई गुहार, पढ़े पूरी खबर गुरुद्वारा शहीद बाबा निहाल सिंह की याद में 16 जून से 18 जून तक 72वें सालाना शहीदी जोड़ मेले का आयोजन... पंजाब सरकार ने 5 इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट और 66 मार्केट कमेटियों के नए चेयरमैन किए नियुक्त, देखे सूचि

“बेरी का दबाव खत्म ” डेढ़ साल बाद मोदी रिसोर्ट के पीछे कांग्रेसी नेताओं की शह पर काटी गई दो अवैध कालोनियों पर चली डिच

अनिल वर्मा





नगर निगम को पिछले पांच सालों दौरान अपनी उंगलियों पर नचाने वाले कांग्रेसी नेताओं की आखिर नगर निगम में तूती बोलनी बंद हो चुकी है अब अधिकारी बेरी का फोन तक उठाने में गुरेज कर रहे हैं। सैंट्रल हल्के से मौजूदा विधायक रमन अरोड़ा ने कल कमिशनर करनेश शर्मा सहित सभी विभागों के साथ मीटिंग कर सभी मुलाजिमों को दबाव मुक्त हो कर कानूनी कारवाई करने के लिए आदेश दिए थे जिसका असर 24 घंटे बीतने से पहले ही दिखना शुरु हो गया है।

आज सुबह टाउन प्लानिंग विभाग की टीम ने भारी पुलिस बल के साथ फगवाड़ा हाईवे पर स्थित मोदी रिसोर्ट के पीछे तथा रागा मोटर के पीछे काटी गई दो अवैध कालोनियों पर डिच चला कर यहां सीवरेज, पानी के कनैक्शन काट दिए हैं और सड़कों को पूरी तरह से उखाड़ दिया है। मिली जानकारी अनुसार इस नाजायज कालोनी के खिलाफ कारवाई करने में बिल्डिंग विभाग को डेढ़ साल का वक्त लग गया। इस कालोनी को डैमोलेश आर्डर भी जारी हो चुके थे मगर दबाववश विभाग कारवाई नहीं कर पा रहा था।

बता दें कि पंजाब सरकार की ओर से 19 मार्च 2018 के बाद अवैध कालोनियों को रैगुलाईज करने सबंधि पाबंदी लगा दी थी मगर यह कालोनियां बीते 2020-21 के दौरान काटी गई। इस मामले में कमिशनर दफ्तर को एक शिकायत मिली है जिसमें यह आरोप लगाया है कि यहां प्लाटों की एनओसी हासिल करने के लिए दिए अष्टाम पेपरों को टैंपर किया गया है। जिसकी जांच के बाद बहुत बड़ा घोटाला सामने आने की संभावना है।

जानकारी देते हुए एटीपी रविंदर कुमार ने कहा कि इन दोनो कालोनियों को पहले भी डिमोलिश किया गया था और कालोनाईजर के खिलाफ पापरा एक्ट के अनुसार एफआईआर दर्ज करने के लिए दो बार पत्र भेजा जा चुका है जिसका एक रिमांडर जल्द भेजा जाएगा।

 बता दें कि बीते करीब दो साल पहले मोदी रिसोर्ट के पीछे काटी गई कालोनी में चार दुकानों को भी पूरी तरह से तोड़ दिया गया था मगर बेरी के हस्तक्षेप के बाद बिना रोकटोक वही दुकानें दोबारा तैयार हो गई फिलहाल टीम ने दुकानों को दोबारा नहीं गिराया। एटीपी रविंदर कुमार ने बताया कि अब उसको रिहायशी एनओसी जारी की गई है।