Latest news
जालन्धर नई वार्डबंदी पर सुनवाई आज, निगम पेश करेगा रिकार्ड, 119 आपत्तियाँ हुई थी दर्ज रियल एस्टेट कारोबार को एक ओर झटका, जिला जालन्धर में फिर रिवाईस हुए कलैक्टरेट लिद्दड़ा फ्लाईओवर के नीचे युवकों ने सरेआम की गुंडागर्दी, फायरिंग कर हुए फरार जालंधर-पठानकोट हाईवे पर फास्ट फूड शॉप में आग लगी , फर्नीचर-सामान सब जलकर राख पंजाब जल्द बनेगा औद्योगिक हब, केन्द्रिय मंत्री नितिन गडकरी तथा हरदीप पुरी के साथ सफल रही बैठकें- बलक... कब्जा छुड़ाने गए नगर निगम जालन्धर के जेई को बंधक बना पीटा, डिच मशीन की जब्त, मौके पर पुलिस ने पहुंच ... पूर्व विधायक बैंस के करीबी कंग पर FIR:स्क्रैप कारोबारी से करने आया था अवैध वसूली; पैसे न देने पर फाय... कटारूचक्क को बड़ी राहत, शिकायतकर्ता ने एससी कमिशनर लगाई गुहार, पढ़े पूरी खबर गुरुद्वारा शहीद बाबा निहाल सिंह की याद में 16 जून से 18 जून तक 72वें सालाना शहीदी जोड़ मेले का आयोजन... पंजाब सरकार ने 5 इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट और 66 मार्केट कमेटियों के नए चेयरमैन किए नियुक्त, देखे सूचि

गोपाल नगर में बत्रा बद्रर्स और निगम टीम आमने सामने- डेमोलेशन के बाद फिर शुरु हुआ 14 दुकानों का काम, वीडियोग्राफी कर रुकवाया, पढ़े पूरा मामला

अनिल वर्मा





जालन्धर नार्थ हल्के के आधीन गोपाल नगर पीली कोठी के समीप बत्रा बद्रर्स की ओर से बनाई जा रही 14 दुकानों की अवैध कंस्ट्रक्शन के मामले में बिल्डिंग विभाग ओर बत्रा बद्रर्स एक बार फिर आमने सामने हो गए है। यहां बीते दिनों बिल्डिंग विभाग के हैड ड्राफ्टसमैन सुखदेव वशिष्ट ने डिच चला कर कई दुकानों को गिरा दिया था और नोटिस जारी कर दस्तावेज पेश करने के लिए कहा था मगर नोटिस का ज्वाब निगम को खुली चुनौती देकर किया गया। यहां सरेआम दोबारा शटरिंग करवा कर लैंटर डाला जा रहा था

 

जिसकी सूचना निगम कमिशनर दविंदर सिंह को मिली और तुरन्त बिल्डिंग विभाग के हैड ड्राफ्टस्मैन सुखदेव वशिष्ट ने पुलिस बल साथ लेकर वीडियोग्राफी करवाई और हरी शीट हटवा कर वहां चल रहे काम को बंद करवाया गया। इसी के साथ प्राप्टी मालिक को दूसरा व अंतिम नोटिस भी जारी किया गया जिसमें कहा गया है कि निर्माण तुरंत बंद करके मंजूरशुदा नक्शा निगम मेे पेश किया जाए अन्य़था अगर तीसरी बार निर्माण चालू करवाया गया तो प्राप्टी मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के लिए पुलिस कमिशनर को पत्र भेजा जाएगा।

Batra Brother’s Gopal Nagar illegal construction Jalandhar