गोपाल नगर में बत्रा बद्रर्स और निगम टीम आमने सामने- डेमोलेशन के बाद फिर शुरु हुआ 14 दुकानों का काम, वीडियोग्राफी कर रुकवाया, पढ़े पूरा मामला
अनिल वर्मा




जालन्धर नार्थ हल्के के आधीन गोपाल नगर पीली कोठी के समीप बत्रा बद्रर्स की ओर से बनाई जा रही 14 दुकानों की अवैध कंस्ट्रक्शन के मामले में बिल्डिंग विभाग ओर बत्रा बद्रर्स एक बार फिर आमने सामने हो गए है। यहां बीते दिनों बिल्डिंग विभाग के हैड ड्राफ्टसमैन सुखदेव वशिष्ट ने डिच चला कर कई दुकानों को गिरा दिया था और नोटिस जारी कर दस्तावेज पेश करने के लिए कहा था मगर नोटिस का ज्वाब निगम को खुली चुनौती देकर किया गया। यहां सरेआम दोबारा शटरिंग करवा कर लैंटर डाला जा रहा था
जिसकी सूचना निगम कमिशनर दविंदर सिंह को मिली और तुरन्त बिल्डिंग विभाग के हैड ड्राफ्टस्मैन सुखदेव वशिष्ट ने पुलिस बल साथ लेकर वीडियोग्राफी करवाई और हरी शीट हटवा कर वहां चल रहे काम को बंद करवाया गया। इसी के साथ प्राप्टी मालिक को दूसरा व अंतिम नोटिस भी जारी किया गया जिसमें कहा गया है कि निर्माण तुरंत बंद करके मंजूरशुदा नक्शा निगम मेे पेश किया जाए अन्य़था अगर तीसरी बार निर्माण चालू करवाया गया तो प्राप्टी मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के लिए पुलिस कमिशनर को पत्र भेजा जाएगा।
Batra Brother’s Gopal Nagar illegal construction Jalandhar





