बस्ती गुजां में युवक पर तेजधार हथियारों से हमला, मामूली बात पर हुआ विवाद
रोजाना पोस्ट- जालंधर में सोमवार देर रात बस्ती गुजां में बनाई गई नई गली के विवाद में एक युवक पर कुछ लोगों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। युवक का कसूर बस इतना था कि उसने युवकों को सीमेंट गिला होने की बात कहकर दूसरी साइड से जाने की बात कही। इस पर युवक तैश में आ गए और उस पर हमला बोल दिया। घायल युवक ने बताया कि उनके घर के बाहर नई गली बनी थी।

सीमेंट ताजा-ताजा डाला गया था। मोहल्ले में ही रहने वाला छांगा नामक युवक पिछले मोहल्ले में किसी के साथ लड़ाई झगड़ा करके वापस लौट रहा था। जैसे ही उनके घर के पास पहुंचा तो उसने उसका मोटरसाइकिल रोक लिया और कहा कि गली ताजी बनी है। कमेटी वाले इस पर जाने-जाने पर मनाही कर गए हैं। इस पर उसने बहस की और चला गया।

