पंजाब सरकार के खिलाफ आशा वर्करों ने खोला मोर्चा, कहा सरकार की कथनी और करनी में अंतर
रोज़ाना पोस्ट : पंजाब के जालंधर में आशा वर्कर ने इकट्ठा होकर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। आशा वर्करों ने सूबे के मुख्यमंत्री और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उनका कहना है कि वह हर जिले में रैलियां कर सरकार को उनके वादे याद दिला रही हैं। उनका न वेतन बढ़ा है और न ही कोई भत्ता मिला है। जो पहले मिलता था सरकार ने उसे भी छीन लिया है।




डेमोक्रेटिक आशा वर्कर यूनियन की प्रदेश प्रधान मनदीप कौर ने कहा कि सरकार अपने किसी भी वादे पर खरी नहीं उतरी है। इनकी कथनी और करनी में भारी अंतर है। सत्ता में आने से पहले आम आदमी पार्टी के नेताओं ने वादा किया था कि वह पहली ही कैबिनेट मीटिंग में प्रस्ताव लाकर कर्मचारियों की सारी मांगों को पूरा करेंगे। पंजाब में कहीं पर भी धरना नहीं लगने देंगे, लेकिन वर्तमान में हालात यह हैं कि राज्य में हर जगह कर्मचारी धरने पर बैठे हैं।





