Latest news
जालन्धर नई वार्डबंदी पर सुनवाई आज, निगम पेश करेगा रिकार्ड, 119 आपत्तियाँ हुई थी दर्ज रियल एस्टेट कारोबार को एक ओर झटका, जिला जालन्धर में फिर रिवाईस हुए कलैक्टरेट लिद्दड़ा फ्लाईओवर के नीचे युवकों ने सरेआम की गुंडागर्दी, फायरिंग कर हुए फरार जालंधर-पठानकोट हाईवे पर फास्ट फूड शॉप में आग लगी , फर्नीचर-सामान सब जलकर राख पंजाब जल्द बनेगा औद्योगिक हब, केन्द्रिय मंत्री नितिन गडकरी तथा हरदीप पुरी के साथ सफल रही बैठकें- बलक... कब्जा छुड़ाने गए नगर निगम जालन्धर के जेई को बंधक बना पीटा, डिच मशीन की जब्त, मौके पर पुलिस ने पहुंच ... पूर्व विधायक बैंस के करीबी कंग पर FIR:स्क्रैप कारोबारी से करने आया था अवैध वसूली; पैसे न देने पर फाय... कटारूचक्क को बड़ी राहत, शिकायतकर्ता ने एससी कमिशनर लगाई गुहार, पढ़े पूरी खबर गुरुद्वारा शहीद बाबा निहाल सिंह की याद में 16 जून से 18 जून तक 72वें सालाना शहीदी जोड़ मेले का आयोजन... पंजाब सरकार ने 5 इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट और 66 मार्केट कमेटियों के नए चेयरमैन किए नियुक्त, देखे सूचि

पंजाब सरकार के खिलाफ आशा वर्करों ने खोला मोर्चा, कहा सरकार की कथनी और करनी में अंतर

रोज़ाना पोस्ट : पंजाब के जालंधर में आशा वर्कर ने इकट्ठा होकर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। आशा वर्करों ने सूबे के मुख्यमंत्री और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उनका कहना है कि वह हर जिले में रैलियां कर सरकार को उनके वादे याद दिला रही हैं। उनका न वेतन बढ़ा है और न ही कोई भत्ता मिला है। जो पहले मिलता था सरकार ने उसे भी छीन लिया है।





डेमोक्रेटिक आशा वर्कर यूनियन की प्रदेश प्रधान मनदीप कौर ने कहा कि सरकार अपने किसी भी वादे पर खरी नहीं उतरी है। इनकी कथनी और करनी में भारी अंतर है। सत्ता में आने से पहले आम आदमी पार्टी के नेताओं ने वादा किया था कि वह पहली ही कैबिनेट मीटिंग में प्रस्ताव लाकर कर्मचारियों की सारी मांगों को पूरा करेंगे। पंजाब में कहीं पर भी धरना नहीं लगने देंगे, लेकिन वर्तमान में हालात यह हैं कि राज्य में हर जगह कर्मचारी धरने पर बैठे हैं।

सरकार के खिलाफ नारेबाजी करती आशा वर्कर