निगम के लिए एक ओर बड़ी मुसीबत-फोल्ड़ीवाल ट्रीटमैंट प्लांट के बाहर तंबू लगाकर शुरु हुआ प्रर्दशन,कूड़े की गाड़ियों को अंदर जाने से रोका
जालन्धर अनिल वर्मा- शहर में कूड़ा प्रबंधन करना नगर निगम के काबिल अफसरों के लिए बड़ा सिरदर्द बन चुका है। आए दिन कूड़े के डंप खत्म करने तथा स्थान तबदील करने में निगम का हर बार विरोध हो रहा है। बीते दिनों माडल टाऊन श्मशानघाट के बाहर कूड़े के डंप को खत्म कर फोल्ड़ीवाल के सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट के अंदर कूड़ा फैंकना शुरु किया गया था जिसका पहले दिन से ही 66 फुट रोड की तमाम सोसायटियों ने विरोध किया था और यहां पर कूड़ा न फैंकने के लिए निगम कमिशनर अभिजीत कपलिश को शुक्रवार तक का अल्टीमैटम दिया था




मगर इन दिनों दौरान निगम से इस समस्या का कोई स्थाई हल नही निकाला लिहाजा आज बड़ी तादात में 66 फुटी रोड के कई इलाकावासियो ने फोल्ड़ीवाल सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट के बाहर पक्का तंबू लगाकर निगम के खिलाफ प्रर्दशन शुरु कर दिया है। सोसायटी सदस्यों ने कहा कि निगम एनजीटी की गाईडलाईन की उलंघना कर यहां कू़ड़ा फैंक रहा है । 66 फुटी रोड पर लोग करोड़ों रुपये लगाकर हाउसिंग प्रौजेक्ट चला रहे हैं जहां लोग अमन शांति से रहने के लिए यहां घर खरीदते है मगर निगम द्वारा यहां कूूड़े का डंप बना कर यहां के हाऊसिंग प्रौजेक्टों को भी बंद करने की ओर धकेल रहा है। धरने में शामिल सोसायटियों के पदाधिकारियों ने कहा कि जब तक नगर निगम पक्केतौर पर यहां कूड़ा फैंकना बंद नहीं करेगा तब तक यह धरना इसी तरह जारी रहेगा।





