इस दिन रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर

आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया। इस पोस्टर में आलिया भट्ट सफेद साड़ी में बड़ी ही ठाठ से हाथों के नीचे कुशन दबाए खाट पर बैठी हैं और उनका गंगूबाई का यह नया पोस्टर बहुत ही अमेजिंग है। इस पोस्टर को शेयर करने के साथ ही आलिया भट्ट ने कैप्शन में लिखा, ‘आ रही है गंगू। चार तारीख को आ रहा है फिल्म का ट्रेलर’। नाक में नथ, माथे पर बड़ी लाल बिंदी, हाथों में चूड़ियां और पैरो में पायजेब पहनी आलिया के इस लुक ने फैंस का दिल पूरी तरह से चुरा लिया है। फिल्म का ट्रेलर 4 फरवरी को दर्शकों के सामने आएगा।