Latest news
जालन्धर नई वार्डबंदी पर सुनवाई आज, निगम पेश करेगा रिकार्ड, 119 आपत्तियाँ हुई थी दर्ज रियल एस्टेट कारोबार को एक ओर झटका, जिला जालन्धर में फिर रिवाईस हुए कलैक्टरेट लिद्दड़ा फ्लाईओवर के नीचे युवकों ने सरेआम की गुंडागर्दी, फायरिंग कर हुए फरार जालंधर-पठानकोट हाईवे पर फास्ट फूड शॉप में आग लगी , फर्नीचर-सामान सब जलकर राख पंजाब जल्द बनेगा औद्योगिक हब, केन्द्रिय मंत्री नितिन गडकरी तथा हरदीप पुरी के साथ सफल रही बैठकें- बलक... कब्जा छुड़ाने गए नगर निगम जालन्धर के जेई को बंधक बना पीटा, डिच मशीन की जब्त, मौके पर पुलिस ने पहुंच ... पूर्व विधायक बैंस के करीबी कंग पर FIR:स्क्रैप कारोबारी से करने आया था अवैध वसूली; पैसे न देने पर फाय... कटारूचक्क को बड़ी राहत, शिकायतकर्ता ने एससी कमिशनर लगाई गुहार, पढ़े पूरी खबर गुरुद्वारा शहीद बाबा निहाल सिंह की याद में 16 जून से 18 जून तक 72वें सालाना शहीदी जोड़ मेले का आयोजन... पंजाब सरकार ने 5 इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट और 66 मार्केट कमेटियों के नए चेयरमैन किए नियुक्त, देखे सूचि

Follow Up : STF के बाद ED कर बढ़ा सकती है जीता मोड़ की मुश्किलें, एक डायरी में मिली थी 27 करोड़ की एंट्री !

जालन्धर रोजाना पोस्ट





Jeeta mod DSP Bimakant drug case follow up पंजाब में बहुचर्चित कबड्डी खिलाड़ी एंव कालोनाईजर जीता मोड़ को STF द्वारा ड्रग रैकेट में गिरफ्तार करने के बाद अब इस केस में ईडी की एंट्री होने लगभग तय मानी जा रही है। जीता नशे के कारोबार से कमाई गई काली रकम का इस्तेमाल जमीनें खरीदने में करता था तथा उसकी जालन्धर के पॉश इलाकों सहित कैंट के दीप नगर में कई अवैध कालोनियां है। ईडी अब उन सभी कालोनियां का डाटा तलब कर सकती है कि आखिर इन जायदादों को खरीदने के लिए पैसा कहां से आया था। इसी के साथ ईडी उन जमींदारों को भी तलब कर सकती है जिनसे जीता मोड़ ने यहा जमीनें खरीदीं थी।

Punjab Elections 2022 Vs Drugs, Punjab Police Arrested International Kabaddi Player Ranjit Singh Jeeta Mour and retired DSP Vimal kant in Drug Smuggling | ब्रिटिश सिटीजन कबड्‌डी खिलाड़ी और पंजाब पुलिस का

रणजीत जीता के बंगले से मिली आलीशान गाड़ियां STF ने जब्त कर चुकी है। रणजीत के घर से एक हथियार और 100 ग्राम संदिग्ध पदार्थ के अलावा लाखों रुपए की नकदी भी मिली है। एसटीएफ के मुताबिक रणजीत के सम्पर्क में अमेरिका में  रहने वाला गुरजंट सिंह और कनाडा का कबड्डी प्लेयर दविंदर सिंह उर्फ़ जवाहर भी है। एक रिपोर्ट में ईडी ने भी ज़िक्र किया था कि रणजीत सिंह ‘जीता’ के खातों में 27 करोड़ रुपए की एंट्री हुई है। मगर यह रकम कहां से आई इसका पुख़्ता प्रमाण उसके पास नहीं है।

Inspector Vimal Kant to be honoured on I-Day

फिलहाल इक हाईप्रोफाईल डग रैकेट में गिरफ्तार किए गए जालन्धर के पूर्व डीएसीपी बिमलकांत का नाम आने से कई आलाअधिकारियों सहित सियासी नेताओं की भी नींद उड़ा दी है। जीता के संपर्क में हाईप्रोफाईल अफसरों सहित कई सफेदपोश लोग भी थे। अब ईडी इस एंगल से भी जांच शुरु कर सकती है कि कहीं इस रैकेट में ओर पुलिस अफसर या सफेदपोश लोग तो शामिल नहीं।