Latest news
पंजाब सरकार ने 5 इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट और 66 मार्केट कमेटियों के नए चेयरमैन किए नियुक्त, देखे सूचि विज्ञापन माफिया की कमर तोड़ने के लिए पूर्व ज्वाईट कमिशनर जय इंदर सिंह ने कायम की थी मिसाल, अब तो सिर... पंजाब लोकल बॉडी मंत्री इंदरबीर सिंह निज्जर को मिला "नाकामी" का मिला ईनाम, एक साल दौरान कोई सुधार नही... सूर्या एनक्लेव में गुंडागर्दी का मामला- युवक का हाथ काटने वाले आरोपी आशीष का मिला 4 दिन का रिमांड जालन्धर नार्थ हल्के से आप नेता के करीबी ने महिला नेत्री को दी बड़ी ऑफर, खुद को मंत्री लालजीत सिंह भु... भ्रष्टाचार पर वार, पंजाब सरकार ने एक साल में 300 अधिकारियों को जेल में डाला, आगे भी जारी रहेगा अभिया... जालन्धर- बस्ती दानिशमंदा में अंगुराल टेलीकॉम में घुस कर गुंडागर्दी, 50 हजार की लूट जालन्धर-धीणा में बन रही 40 अवैध दुकानों को लेकर निगम दफ्तर में हंगामा, कमिशनर के खिलाफ फूटा आरटीआई ए... पंजाब पुलिस की बड़ी कारवाई,15 दुकानदारों के खिलाफ FIR दर्ज, छापेमारी शुरु, सभी आरोपी दुकानें बंद कर ... जालन्धर सैंट्रल हल्के में चौथी जगह टूटी अवैध बिल्डिंग को लगी सील, कमिशनर अभिजीत कपलिश के खिलाफ सीएम ...

सोढल मेले में लगाए जा रहे झूलों पर प्रशासन सख्त, बिना परमिशन नहीं लगाए जा सकते झूले-डीसी

रोजाना पोस्ट





विश्व प्रसिद्ध बाबा सोढल मेले में पहले ही लगाए जा चुके झूलों की परमिशन लेने के लिए जिला प्रशासन की ओर से सख्ती की गई है इससे पहले कि यहां भी मोहाली की तरह सुरक्षा मानकों को पूरा न करने की वजह से बढ़ा हादसा हो इसके लिए यहां झूले लगाने वालों को तुरंत परमिशन लेने के लिए आदेश जारी कर दिए गए है। जिला डिप्टी कमिश्रनर जसप्रीत सिंह ने कहा कि मेले में अक्सर लोग झूले लगाते हैं मगर सुरक्षा का कोई प्रबंध नहीं होता ऐसे में इस बार सोढल मेले में लगाए जा रहे झूलों सबंधि सख्त आदेश दिए गए हैं कि झूलों संबधि सुरक्षा मानकों को पूरा करके इसकी परमिशन डीसी दफ्तर के कमरा नंबर 22 से ली जाए अन्यथा बिना परमिशन लगाए गए झूलों की सूचना मिलने पर झूला मालिकों के खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी।

मेले में झूले लगाने को लेकर डीसी के आदेश

डीसी कम जिला मजिस्ट्रेट जसप्रीत सिंह ने कहा कि विभिन्न सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजनों-मेलों के दौरान बहुत सारे लोग और कंपनियां झूले लगाते हैं। लेकिन हैरानी की बातल है कि इनमें से कोई भी जिला प्रशासन से अनुमति नहीं लेता है। देखने में यह भी आया है कि जहां पर झूले इत्यादि लगाए जाते हैं वहां पर सुरक्षा के भी कोई इंतजाम नहीं होते हैं। जिससे हर समय किसी अप्रिय घटना का अंदेशा बना रहता है। डीसी जसप्रीत सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन की अनुमति के बिना यदि किसी ने झूले लगाए तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

बता दें कि अभी कुछ दिन पहले मोहाली में चल रहे मेले के दौरान रात को एक झूला टूट गया था। काफी ऊंचाई से यह झूला सीधे नीचे आ गिरा था। इस घटना में हालांकि किसी तरह का कोई जानी नुकसान तो नहीं हुआ था। लेकिन झूला करने के कारण झूले पर सवार एसा कोई व्यक्ति नहीं बचा था जिसे चोट नहीं लगी थी। इस घटना के बाद अब पंजाब हर जगह प्रशासन सतर्क हो गया है।