Latest news
बाबा बलबीर सिंह को जत्थेदार घोषित करने वाला निहंग सिंह निकला सरकारी कर्मचारी, जल्द श्री अकाल तख्त पर... जालन्धऱ- स्कूल कीप्रार्थनासभा में गिरा छात्र, अस्पताल में हुई मौत NIA की बड़ी कार्रवाई, अमृतपाल सिंह से संबंधित 1.34 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त ! पंजाब रोडवेज कर्मियों को मिला दीवाली तोहफा हड़ताल खत्म, सरकार ने मानी यह मांग 30 हजार रिश्वत लेते वन विभाग का बड़ा अधिकारी काबू:पेड़ों की कटाई के बदले ठेकेदार से मांगा 35 हजार कमी... Punjab Police के निलंबित AIG मालविंदर की बढ़ी मुश्किले; जबरन वसूली, धोखाधड़ी और रिश्वत लेने का मामला ... जालंधर की 2 लड़कियों ने करवाई आपस में शादी : सुरक्षा के लिए हाईकोर्ट पहुंची; खरड़ के गुरुद्वारा साहि... जांच में शामिल हुए नशा तस्करी केस में बर्खास्त एआईजी राजजीत, वकीलों संग पहुंचे एसटीएफ दफ्तर पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र शुरू, दिवंगत शख्सियतों को दी गई श्रद्धांजलि, राज्यपाल ने कहा.. जालंधर में ट्रिपल मर्डर:प्रॉपर्टी विवाद में माता-पिता और भाई को 7 गोलियां मारीं; हत्या कर फिल्म देखन...

सोढल मेले में लगाए जा रहे झूलों पर प्रशासन सख्त, बिना परमिशन नहीं लगाए जा सकते झूले-डीसी

रोजाना पोस्ट








विश्व प्रसिद्ध बाबा सोढल मेले में पहले ही लगाए जा चुके झूलों की परमिशन लेने के लिए जिला प्रशासन की ओर से सख्ती की गई है इससे पहले कि यहां भी मोहाली की तरह सुरक्षा मानकों को पूरा न करने की वजह से बढ़ा हादसा हो इसके लिए यहां झूले लगाने वालों को तुरंत परमिशन लेने के लिए आदेश जारी कर दिए गए है। जिला डिप्टी कमिश्रनर जसप्रीत सिंह ने कहा कि मेले में अक्सर लोग झूले लगाते हैं मगर सुरक्षा का कोई प्रबंध नहीं होता ऐसे में इस बार सोढल मेले में लगाए जा रहे झूलों सबंधि सख्त आदेश दिए गए हैं कि झूलों संबधि सुरक्षा मानकों को पूरा करके इसकी परमिशन डीसी दफ्तर के कमरा नंबर 22 से ली जाए अन्यथा बिना परमिशन लगाए गए झूलों की सूचना मिलने पर झूला मालिकों के खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी।

मेले में झूले लगाने को लेकर डीसी के आदेश

डीसी कम जिला मजिस्ट्रेट जसप्रीत सिंह ने कहा कि विभिन्न सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजनों-मेलों के दौरान बहुत सारे लोग और कंपनियां झूले लगाते हैं। लेकिन हैरानी की बातल है कि इनमें से कोई भी जिला प्रशासन से अनुमति नहीं लेता है। देखने में यह भी आया है कि जहां पर झूले इत्यादि लगाए जाते हैं वहां पर सुरक्षा के भी कोई इंतजाम नहीं होते हैं। जिससे हर समय किसी अप्रिय घटना का अंदेशा बना रहता है। डीसी जसप्रीत सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन की अनुमति के बिना यदि किसी ने झूले लगाए तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

बता दें कि अभी कुछ दिन पहले मोहाली में चल रहे मेले के दौरान रात को एक झूला टूट गया था। काफी ऊंचाई से यह झूला सीधे नीचे आ गिरा था। इस घटना में हालांकि किसी तरह का कोई जानी नुकसान तो नहीं हुआ था। लेकिन झूला करने के कारण झूले पर सवार एसा कोई व्यक्ति नहीं बचा था जिसे चोट नहीं लगी थी। इस घटना के बाद अब पंजाब हर जगह प्रशासन सतर्क हो गया है।