यूक्रेन में फंसे पंजाबियों के लिए आप सांसद भगवंत मान ने जारी किया Helpline Number
रोज़ाना पोस्ट




Punjabis stranded in Ukraine यूक्रेन में फंसे पंजाबियों के लिए पंजाब के संगरूर से सांसद भगवंत मान ने अच्छी पहल की है। उन्होंने वॉट्सऐप नंबर 98778-47778 नंबर जारी किया है। आम आदमी पार्टी के सांसद मान ने कहा कि यूक्रेन में फंसे पंजाबी या उनके परिवार इस नंबर पर संपर्क करें। उनकी तरफ से पंजाबियों को वापस लाने के लिए पूरी मदद की जाएगी। यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद भारी संख्या में पंजाबी स्टूडेंट्स और काम करने गए लोग वहां फंस गए हैं। भगवंत मान पहले भी विदेश में फंसे पंजाबियों की मदद करते रहे हैं।
इससे पहले मान ने केंद्र सरकार से यूक्रेन में फंसे स्टूडेंट्स को मुफ्त और सुरक्षित वापस लाने की अपील की थी। मान ने आरोप लगाया था कि संकट के मौके पर हवाई टिकटों के रेट बढ़ा दिए गए। इन लोगों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार ने छात्रों को यूक्रेन से वापस लौटने के लिए कहा लेकिन इसका कोई इंतजाम नहीं किया। उन्होंने यूक्रेन में फंसे स्टूडेंट्स को उचित मदद मुहैया न कराने को भी दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया।





