Latest news
जालन्धर नई वार्डबंदी पर सुनवाई आज, निगम पेश करेगा रिकार्ड, 119 आपत्तियाँ हुई थी दर्ज रियल एस्टेट कारोबार को एक ओर झटका, जिला जालन्धर में फिर रिवाईस हुए कलैक्टरेट लिद्दड़ा फ्लाईओवर के नीचे युवकों ने सरेआम की गुंडागर्दी, फायरिंग कर हुए फरार जालंधर-पठानकोट हाईवे पर फास्ट फूड शॉप में आग लगी , फर्नीचर-सामान सब जलकर राख पंजाब जल्द बनेगा औद्योगिक हब, केन्द्रिय मंत्री नितिन गडकरी तथा हरदीप पुरी के साथ सफल रही बैठकें- बलक... कब्जा छुड़ाने गए नगर निगम जालन्धर के जेई को बंधक बना पीटा, डिच मशीन की जब्त, मौके पर पुलिस ने पहुंच ... पूर्व विधायक बैंस के करीबी कंग पर FIR:स्क्रैप कारोबारी से करने आया था अवैध वसूली; पैसे न देने पर फाय... कटारूचक्क को बड़ी राहत, शिकायतकर्ता ने एससी कमिशनर लगाई गुहार, पढ़े पूरी खबर गुरुद्वारा शहीद बाबा निहाल सिंह की याद में 16 जून से 18 जून तक 72वें सालाना शहीदी जोड़ मेले का आयोजन... पंजाब सरकार ने 5 इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट और 66 मार्केट कमेटियों के नए चेयरमैन किए नियुक्त, देखे सूचि

यूक्रेन में फंसे पंजाबियों के लिए आप सांसद भगवंत मान ने जारी किया Helpline Number

रोज़ाना पोस्ट 





Punjabis stranded in Ukraine यूक्रेन में फंसे पंजाबियों के लिए पंजाब के संगरूर से सांसद भगवंत मान ने अच्छी पहल की है। उन्होंने वॉट्सऐप नंबर 98778-47778 नंबर जारी किया है। आम आदमी पार्टी के सांसद मान ने कहा कि यूक्रेन में फंसे पंजाबी या उनके परिवार इस नंबर पर संपर्क करें। उनकी तरफ से पंजाबियों को वापस लाने के लिए पूरी मदद की जाएगी। यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद भारी संख्या में पंजाबी स्टूडेंट्स और काम करने गए लोग वहां फंस गए हैं। भगवंत मान पहले भी विदेश में फंसे पंजाबियों की मदद करते रहे हैं।

Massive voters' turn out for change & good government: Bhagwant Mann - The  Statesman

इससे पहले मान ने केंद्र सरकार से यूक्रेन में फंसे स्टूडेंट्स को मुफ्त और सुरक्षित वापस लाने की अपील की थी। मान ने आरोप लगाया था कि संकट के मौके पर हवाई टिकटों के रेट बढ़ा दिए गए। इन लोगों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार ने छात्रों को यूक्रेन से वापस लौटने के लिए कहा लेकिन इसका कोई इंतजाम नहीं किया। उन्होंने यूक्रेन में फंसे स्टूडेंट्स को उचित मदद मुहैया न कराने को भी दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया।