जालन्धरः न्यू रतन नगर में निर्माणधीन अवैध कारोबारी इमारत गिरी, दो घायल
अनिल वर्मा




न्यू रतन नगर में एक कारोबारी इमारत की नक्शा फीस तथा सीएलयू फीस लूटने के चक्कर में जल्दबाजी में डाले गए लैंटर की छत गिर गई मौके पर दो मजदूरों के घायल होने की सूचना है। यह इमारत टैंट हाउस मालिक की बताई जा रही है जिसकी ओर से यहां टैंट का गौदाम बनाया जाना था।
आसपास के लोगों ने बताया कि इस गोदाम का काम पिछले सप्ताह ही शुरु हुआ था और सभी दीवारें चार इंच की थी और नगर निगम में शनिवार की छुट्टी के दिन शटरिंग करवाई गई और रविवार लैंटर डाल दिया गया। यह लैंटर कल रात ही डाला गया था और छत पर अभी मशीन लगी हुई थी कि अचानक धमाके के साथ पूरा लैंटर नीचे गिर गया इस दौरान दो मजदूरों को गंभीर चोटें आई है जिन्हे अस्पतला दाखिल करवाया गया है।





