Latest news
जालन्धर नई वार्डबंदी पर सुनवाई आज, निगम पेश करेगा रिकार्ड, 119 आपत्तियाँ हुई थी दर्ज रियल एस्टेट कारोबार को एक ओर झटका, जिला जालन्धर में फिर रिवाईस हुए कलैक्टरेट लिद्दड़ा फ्लाईओवर के नीचे युवकों ने सरेआम की गुंडागर्दी, फायरिंग कर हुए फरार जालंधर-पठानकोट हाईवे पर फास्ट फूड शॉप में आग लगी , फर्नीचर-सामान सब जलकर राख पंजाब जल्द बनेगा औद्योगिक हब, केन्द्रिय मंत्री नितिन गडकरी तथा हरदीप पुरी के साथ सफल रही बैठकें- बलक... कब्जा छुड़ाने गए नगर निगम जालन्धर के जेई को बंधक बना पीटा, डिच मशीन की जब्त, मौके पर पुलिस ने पहुंच ... पूर्व विधायक बैंस के करीबी कंग पर FIR:स्क्रैप कारोबारी से करने आया था अवैध वसूली; पैसे न देने पर फाय... कटारूचक्क को बड़ी राहत, शिकायतकर्ता ने एससी कमिशनर लगाई गुहार, पढ़े पूरी खबर गुरुद्वारा शहीद बाबा निहाल सिंह की याद में 16 जून से 18 जून तक 72वें सालाना शहीदी जोड़ मेले का आयोजन... पंजाब सरकार ने 5 इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट और 66 मार्केट कमेटियों के नए चेयरमैन किए नियुक्त, देखे सूचि

1000 रुपये गारंटी बना गले की फांस, आप के किसी नेता के पास नहीं ज्वाब, महिलाओं ने शुरु की बगावत

अनिल वर्मासूबे में आप की सरकार बनाने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री व आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने पंजाब की महिलाओं को हर महीने 1000-1000 रुपये देने का बड़ा प्रलोबन दिया था मगर सत्ता हासिल करने के 14 महीने बाद भी यह वादा पूरा नहीं हुआ जोकि अब आप के लिए गले की हड्डी बन चुका है। सूबे में सत्ता संभालने के तीन महीने बाद ही महिलाओं ने आप सरकार को संगरूर में हुए लोकसभा चुनावों दौरान आईना दिखा दिया था और आप उम्मीदवार गुरमेल सिंह को हरा दिया था।





Punjab Sangrur Lok Sabha By Election AAP lost to SAD Amritsar days after Assembly Election 2022 news in hindi

अब सरकार ने सूबे में 14 महीने पूरे कर लिए हैं और अब जालन्धर लोकसभा सीट के 10 मई को उपचुनाव होने वाले हैं जिस दौरान आप उम्मीदवार सुशील रिंकू के लिए भी हालात विरोधी बने हुए हैं उन्हे चुनावी प्रचार दौरान गली गली में महिलाएं घेर कर एक ही सवाल पूछ रही है कि हमारे 1000 रुपये का वादा पूरा करो उसके बाद कोई बात सुनेंगे मगर इसका ज्वाब न तो आप उम्मीदवार सुशील रिंकू के पास है और  न ही आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के पास ही है।

Navjot Sidhu:जालंधर में चौ. संतोख के परिवार से मिले सिद्धू, कहा-उपचुनाव में  कांग्रेस उम्मीदवार की जीत पक्की - Navjot Sidhu Reached Jalandhar And Met  Family Of Chaudhary Santokh ...

बीते दिनों जालन्धऱ पहुंचे कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता नवजोत सिंह सिद्धू  ने आप सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कई सवाल खड़े किए थे जिसमें मुफ्त की बिजली के बदले पीएसपीसीएल पर 20 हजार करोड़ का कर्ज उठाने, रेत, केबल माफिया को बढ़ावा देने सहित नोजवानों को नौकरी देने के झूठे वादों का प्रलोबन देना था। सिद्धू ने कहा कि सरकार सिर्फ झूठे वादे कर पंजाब की जनता को मूर्ख बना रही है। राजनीतिक माहिरों का कहना है कि आम आदमी पार्टी पंजाब में अभी तक अपने वादे पूरे नहीं कर पा रही जोकि उनकी अगली जीत में सबसे बड़ा रोड़ा बना हुआ है जालन्धर लोकसभा चुनाव अगर आम आदमी पार्टी हारती है तो यह तय माना जाएगा कि अगामी होने वाले नगर निगम चुनावों दौरान भी जनता आम आदमी पार्टी को आईना दिखाएगी।