Latest news
जालन्धर नई वार्डबंदी पर सुनवाई आज, निगम पेश करेगा रिकार्ड, 119 आपत्तियाँ हुई थी दर्ज रियल एस्टेट कारोबार को एक ओर झटका, जिला जालन्धर में फिर रिवाईस हुए कलैक्टरेट लिद्दड़ा फ्लाईओवर के नीचे युवकों ने सरेआम की गुंडागर्दी, फायरिंग कर हुए फरार जालंधर-पठानकोट हाईवे पर फास्ट फूड शॉप में आग लगी , फर्नीचर-सामान सब जलकर राख पंजाब जल्द बनेगा औद्योगिक हब, केन्द्रिय मंत्री नितिन गडकरी तथा हरदीप पुरी के साथ सफल रही बैठकें- बलक... कब्जा छुड़ाने गए नगर निगम जालन्धर के जेई को बंधक बना पीटा, डिच मशीन की जब्त, मौके पर पुलिस ने पहुंच ... पूर्व विधायक बैंस के करीबी कंग पर FIR:स्क्रैप कारोबारी से करने आया था अवैध वसूली; पैसे न देने पर फाय... कटारूचक्क को बड़ी राहत, शिकायतकर्ता ने एससी कमिशनर लगाई गुहार, पढ़े पूरी खबर गुरुद्वारा शहीद बाबा निहाल सिंह की याद में 16 जून से 18 जून तक 72वें सालाना शहीदी जोड़ मेले का आयोजन... पंजाब सरकार ने 5 इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट और 66 मार्केट कमेटियों के नए चेयरमैन किए नियुक्त, देखे सूचि

पंजाब लोकल बॉडी मंत्री इंदरबीर सिंह निज्जर को मिला “नाकामी” का मिला ईनाम, एक साल दौरान कोई सुधार नहीं कर पाए, इस्तीफा मंजूर

रोजाना पोस्ट– पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार के मंत्री इंद्रबीर सिंह निज्जर द्वारा एक निजी व्यक्ति के खिलाफ चल रही विजीलैंस जांच को गल्त ठहराया था जिसके बाद उन्हे अपनी कुर्सी से हाथ धौना पड़ा। मंत्री निज्जर से पंजाब के रियल एस्टेट कारोबार से जुड़े लोग भी खासे परेशान थे कि उन्होने अपने कार्यकाल दौरान ऐसा कोई भी सुधार नहीं किया जिससे पंजाब में रियल एस्टेट कारोबार दोबारा पटरी पर लौट आए। मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा इस्तीफा स्वीकार कर आगे गर्वनर को मंजूर करने के लिए भेज दिया गया है आज मुख्यमंत्री भगवंत मान जालंधर के करतारपुर विधानसभा सीट से विधायक बलकार सिंह और लंबी सीट से विधायक गुरमीत खुडि्डयां को नया मंत्री बनाने के लिए 11 बजे राज्यपाल दो नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।सूत्रों के मुताबिक सरकार में जालंधर के करतारपुर विधानसभा सीट से विधायक बलकार सिंह और लंबी सीट से विधायक गुरमीत खुडि्डयां को नया मंत्री बनाया जा सकता है। इन दोनों के नाम नए मंत्री पद की शपथ के लिए गवर्नर को भेज दिए गए हैं।





करतारपुर से विधायक बलकार सिंह। बलकार पंजाब पुलिस से DCP पद से रिटायर हुए हैं। इसके बाद उन्होंने आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ा और विधायक चुने गए।
करतारपुर से विधायक बलकार सिंह। बलकार पंजाब पुलिस से DCP पद से रिटायर हुए हैं। इसके बाद उन्होंने आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ा और विधायक चुने गए।हाल ही में जालंधर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में करतारपुर सीट से AAP के उम्मीदवार सुशील रिंकू को सबसे ज्यादा करीब 14 हजार की लीड मिली थी। वहीं गुरमीत खुडि्डयां ने पिछले विस चुनाव में पंजाब के 5 बार सीएम रहे प्रकाश सिंह बादल को हराया था।
गुरमीत खुडि्डयां के पूर्व CM बादल को हराने के बाद से मंत्री बनने की चर्चा चल रही थी।

इस्तीफे की वजह निजी बताई गई
निज्जर के इस्तीफे के पीछे कोई वजह सामने नहीं आई है। इसे उनका निजी कारणों की वजह से लिया गया फैसला बताया जा रहा है। निज्जर अमृतसर साउथ से विधायक चुने गए थे। अमृतसर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से आप के डा. इंद्रबीर सिंह निज्जर ने बड़ी जीत हासिल की थी। उन्होंने 53,053 मत प्राप्त किए थे।

उन्होंने 2017 में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा था और दूसरे नंबर पर रहे थे। आप हाईकमान ने इस बार भी उन पर ही अपना विश्वास व्यक्त किया है। AAP की सरकार बनने के बाद उन्हें प्रोटेम स्पीकर भी नियुक्त किया गया था।

पंजाब सरकार में 18 मंत्री संभव
पंजाब की सरकार में CM समेत कुल 18 मंत्री बनाए जा सकते हैं। फिलहाल सीएम भगवंत मान को मिलाकर 15 मंत्री हैं।