नार्थ हलके में तानाशाही का होगा खात्मा,बाली ने केडी भंडारी के हक में झोंकी ताकत
जालंधर अनिल वर्मा




पिछले लगभग 5 सालों से सियासत से दूर रहने के बाद नार्थ हलके के पूर्व कांग्रेसी पार्षद बालकिशन वाली एक बार फिर अपने फॉर्म में दोबारा लौट आए हैं तथा नॉर्थ हलके में सियासत का तख्तापलट करने के लिए केडी भंडारी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चुनाव प्रचार में डटे हुए हैं।
आज किशनपुरा के तमाम इलाकों में केडी भंडारी ने डोर टू डोर दौरान लोगों की समस्याएं सुनी जिसमें ज्यादातर नशा सप्लाई की शिकायतें सामने आई बालकृष्ण बाली ने बताया कि पिछले 5 सालों दौरान यहां विधायक बाबा हेनरी ने एक बार भी लोगों की समस्याएं नहीं सुनी तथा कोरोना महामारी दौरान लोगों को घरों में भूखे मरने के लिए अकेले छोड़ दिया।
जिसका जवाब जनता इस बार चुनावों में देने के लिए बेकरार है जिस तरह डोर टू डोर दौरान भंडारी का लोग बाहें फैलाकर स्वागत कर रहे हैं उससे यह निश्चित लग रहा है कि नार्थ हलके में अब सियासत का तख्तापलट होना तय है। मदारी ने लोगों को आश्वासन दिया कि वह नॉर्थलके में तानाशाही का खात्मा कर परिवारिक माहौल बनाएंगे।





