Latest news
जालन्धर नई वार्डबंदी पर सुनवाई आज, निगम पेश करेगा रिकार्ड, 119 आपत्तियाँ हुई थी दर्ज रियल एस्टेट कारोबार को एक ओर झटका, जिला जालन्धर में फिर रिवाईस हुए कलैक्टरेट लिद्दड़ा फ्लाईओवर के नीचे युवकों ने सरेआम की गुंडागर्दी, फायरिंग कर हुए फरार जालंधर-पठानकोट हाईवे पर फास्ट फूड शॉप में आग लगी , फर्नीचर-सामान सब जलकर राख पंजाब जल्द बनेगा औद्योगिक हब, केन्द्रिय मंत्री नितिन गडकरी तथा हरदीप पुरी के साथ सफल रही बैठकें- बलक... कब्जा छुड़ाने गए नगर निगम जालन्धर के जेई को बंधक बना पीटा, डिच मशीन की जब्त, मौके पर पुलिस ने पहुंच ... पूर्व विधायक बैंस के करीबी कंग पर FIR:स्क्रैप कारोबारी से करने आया था अवैध वसूली; पैसे न देने पर फाय... कटारूचक्क को बड़ी राहत, शिकायतकर्ता ने एससी कमिशनर लगाई गुहार, पढ़े पूरी खबर गुरुद्वारा शहीद बाबा निहाल सिंह की याद में 16 जून से 18 जून तक 72वें सालाना शहीदी जोड़ मेले का आयोजन... पंजाब सरकार ने 5 इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट और 66 मार्केट कमेटियों के नए चेयरमैन किए नियुक्त, देखे सूचि

नशे में धुत व्यक्ति ने घर में घुसकर की मारपीट और तोड़फोड़, पुलिस के साथ भी झगड़ा

रोजाना पोस्ट





पंजाब के जालंधर शहर के पॉश एरिया छोटी बारादरी में सांसद कम क्रिकेटर हरभजन सिंह भज्जी की कोठी के पास एक सरफिरे ने घर में घुसकर जमकर हंगामा किया। घर में मौजूद महिलाओं को पीटा। घर का सामान भी तोड़फोड़ डाला। हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो जालंधर वेस्ट के बस्ती शेख का रहने वाला यह शख्स पुलिस के साथ भी भिड़ गया।

आपबीती सुनाती पीड़ित महिला

घर में मौजूद महिला प्रीति बताया ने कहा कि वह पिछले 5 साल से बस्ती शेख के साथ लिव इन में रह रही है। चरणप्रीत की गुड़ मंडी में दुकान भी है। चरणप्रीत नशा करता है और उसे भी मजबूर करता है कि वह नशा करे। उसके साथ बैठकर शराब पिए, लेकिन उसके मना करने पर वह उसे मारता-पीटता है। रात को भी चरणप्रीत नशे में धुत होकर आया। मारपीट की। घर का सामान तोड़ डाला। पड़ोसियों के घर में घुसकर भी मारपीट की। पड़ोसियों का भी सामान तोड़ा। पड़ोस की एक महिला ने कहा कि उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। जिस तरह से चरणप्रीत ने हुड़दंग मचाया, देखकर वह सहमे हुए हैं।

घर में बिखरा सामान

देर रात पुलिस हुड़दंग मचाने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची तो चरणप्रीत पुलिस वालों के साथ भी उलझ गया। उनके साथ भी मारपीट करने लगा। यहां तक भी पता चला है कि एक पुलिस कर्मचारी की इस मारपीट में पगड़ी भी उतर गई। इसके बाद थाने से फोर्स मंगवाकर उसे काबू करके थाना बारादरी में ले जाया गया।

महिला ने कहा कि चरणप्रीत पहले से शादीशुदा और एक बच्चे का बाप है। जब महिला से पूछा गया कि यह सब कुछ पता होने के बावजूद भी वह चरणप्रीत के साथ लिव इन में रह रही थी तो वह बोली कि मजबूरी है। पिछले 5 साल से वह उसे मारता पीटता आ रहा है। वह उसके भाइयों को भी मारने की धमकियां देता है।