Latest news
बाबा बलबीर सिंह को जत्थेदार घोषित करने वाला निहंग सिंह निकला सरकारी कर्मचारी, जल्द श्री अकाल तख्त पर... जालन्धऱ- स्कूल कीप्रार्थनासभा में गिरा छात्र, अस्पताल में हुई मौत NIA की बड़ी कार्रवाई, अमृतपाल सिंह से संबंधित 1.34 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त ! पंजाब रोडवेज कर्मियों को मिला दीवाली तोहफा हड़ताल खत्म, सरकार ने मानी यह मांग 30 हजार रिश्वत लेते वन विभाग का बड़ा अधिकारी काबू:पेड़ों की कटाई के बदले ठेकेदार से मांगा 35 हजार कमी... Punjab Police के निलंबित AIG मालविंदर की बढ़ी मुश्किले; जबरन वसूली, धोखाधड़ी और रिश्वत लेने का मामला ... जालंधर की 2 लड़कियों ने करवाई आपस में शादी : सुरक्षा के लिए हाईकोर्ट पहुंची; खरड़ के गुरुद्वारा साहि... जांच में शामिल हुए नशा तस्करी केस में बर्खास्त एआईजी राजजीत, वकीलों संग पहुंचे एसटीएफ दफ्तर पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र शुरू, दिवंगत शख्सियतों को दी गई श्रद्धांजलि, राज्यपाल ने कहा.. जालंधर में ट्रिपल मर्डर:प्रॉपर्टी विवाद में माता-पिता और भाई को 7 गोलियां मारीं; हत्या कर फिल्म देखन...

जालंधर की 2 लड़कियों ने करवाई आपस में शादी : सुरक्षा के लिए हाईकोर्ट पहुंची; खरड़ के गुरुद्वारा साहिब में संपन्न हुआ विवाह

जालंधर की 2 युवतियों ने खरड़ के एक गुरुद्वारा साहिब में शादी करवा ली। शादी करवाने के बाद दोनों ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट से सुरक्षा की गुहार लगाई है। जिसके बाद हाईकोर्ट ने याचिका पर संज्ञान लेते हुए एसएसपी जालंधर मुखविंदर सिंह भुल्लर को मामले में दोनों युवतियों को सुरक्षा देने को कहा है।








याचिका दायर करते हुए दोनों लड़कियों ने हाईकोर्ट को बताया कि वे एक-दूसरे को पसंद करती हैं और 18 अक्टूबर को उन्होंने खरड़ के गुरुद्वारा साहिब में शादी कर ली थी। इस विवाद से उनके परिवार वाले खुश नहीं हैं। जिसके चलते उन्हें जान का खतरा है। खतरे की आशंका के चलते उन्होंने जालंधर के एसएसपी को मांग पत्र भी दिया। लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। ऐसे में उन्हें हाई कोर्ट की शरण लेनी पड़ी। जिसके बाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी।

हाईकोर्ट ने अपने आदेशों में मुख्य तौर पर कहा है कि अगर याचिका दायर करने वाली युवतियों के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई होती है तो, यह आदेश उसमें आड़े नहीं आएगा। हाईकोर्ट ने कहा- मगर जितनी देर वह अपने शहर में रहें, उतनी देर तक देहात पुलिस को दोनों युवतियों को सुरक्षा देनी चाहिए। पुलिस दोनों लड़कियों के जीवन की सुरक्षा और स्वतंत्रता सुनिश्चित करे।