जालंधर की 2 लड़कियों ने करवाई आपस में शादी : सुरक्षा के लिए हाईकोर्ट पहुंची; खरड़ के गुरुद्वारा साहिब में संपन्न हुआ विवाह
जालंधर की 2 युवतियों ने खरड़ के एक गुरुद्वारा साहिब में शादी करवा ली। शादी करवाने के बाद दोनों ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट से सुरक्षा की गुहार लगाई है। जिसके बाद हाईकोर्ट ने याचिका पर संज्ञान लेते हुए एसएसपी जालंधर मुखविंदर सिंह भुल्लर को मामले में दोनों युवतियों को सुरक्षा देने को कहा है।







याचिका दायर करते हुए दोनों लड़कियों ने हाईकोर्ट को बताया कि वे एक-दूसरे को पसंद करती हैं और 18 अक्टूबर को उन्होंने खरड़ के गुरुद्वारा साहिब में शादी कर ली थी। इस विवाद से उनके परिवार वाले खुश नहीं हैं। जिसके चलते उन्हें जान का खतरा है। खतरे की आशंका के चलते उन्होंने जालंधर के एसएसपी को मांग पत्र भी दिया। लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। ऐसे में उन्हें हाई कोर्ट की शरण लेनी पड़ी। जिसके बाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी।
हाईकोर्ट ने अपने आदेशों में मुख्य तौर पर कहा है कि अगर याचिका दायर करने वाली युवतियों के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई होती है तो, यह आदेश उसमें आड़े नहीं आएगा। हाईकोर्ट ने कहा- मगर जितनी देर वह अपने शहर में रहें, उतनी देर तक देहात पुलिस को दोनों युवतियों को सुरक्षा देनी चाहिए। पुलिस दोनों लड़कियों के जीवन की सुरक्षा और स्वतंत्रता सुनिश्चित करे।

