Latest news
जालन्धर नई वार्डबंदी पर सुनवाई आज, निगम पेश करेगा रिकार्ड, 119 आपत्तियाँ हुई थी दर्ज रियल एस्टेट कारोबार को एक ओर झटका, जिला जालन्धर में फिर रिवाईस हुए कलैक्टरेट लिद्दड़ा फ्लाईओवर के नीचे युवकों ने सरेआम की गुंडागर्दी, फायरिंग कर हुए फरार जालंधर-पठानकोट हाईवे पर फास्ट फूड शॉप में आग लगी , फर्नीचर-सामान सब जलकर राख पंजाब जल्द बनेगा औद्योगिक हब, केन्द्रिय मंत्री नितिन गडकरी तथा हरदीप पुरी के साथ सफल रही बैठकें- बलक... कब्जा छुड़ाने गए नगर निगम जालन्धर के जेई को बंधक बना पीटा, डिच मशीन की जब्त, मौके पर पुलिस ने पहुंच ... पूर्व विधायक बैंस के करीबी कंग पर FIR:स्क्रैप कारोबारी से करने आया था अवैध वसूली; पैसे न देने पर फाय... कटारूचक्क को बड़ी राहत, शिकायतकर्ता ने एससी कमिशनर लगाई गुहार, पढ़े पूरी खबर गुरुद्वारा शहीद बाबा निहाल सिंह की याद में 16 जून से 18 जून तक 72वें सालाना शहीदी जोड़ मेले का आयोजन... पंजाब सरकार ने 5 इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट और 66 मार्केट कमेटियों के नए चेयरमैन किए नियुक्त, देखे सूचि

कटारूचक्क को बड़ी राहत, शिकायतकर्ता ने एससी कमिशनर लगाई गुहार, पढ़े पूरी खबर

पंजाब के कैबिनेट मिनिस्टर लाल चंद कटारूचक्क के अश्लील वीडियो मामले में नया मोड़ आ गया है। राज्यपाल व एससी कमिशन के आदेशों पर पंजाब पुलिस की तरफ से बनाई गई जांच कमेटी के सामने शिकायतकर्ता ने कार्रवाई से ही इनकार कर दिया है। जिसके बाद जांच कमेटी प्रमुख डीआईजी बॉर्डर रेंज नरेंद्र भार्गव ने जांच रिपोर्ट राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग को भेज दी है।मिली जानकारी के अनुसार जांच के दौरान यह भी बात सामने आई कि जिस समय पीड़ित के साथ अश्लील वीडियो कांड हुआ और उसे गालियां निकाली गईं, तब वह नाबालिग ही नहीं था। जांच कमेटी ने पीड़ित के स्कूल को उम्र जांच के लिए लिखा था। स्कूल रिकॉर्ड के अनुसार उसकी जन्मतिथि 3 मई 1993 है। यह घटनाक्रम 2013 में हुआ था। जिससे साफ होता है कि पीड़ित की उम्र घटना क्रम के वक्त तकरीबन 20 साल थी। यह भी साफ हुआ कि ‌वह नौंवी कक्षा में पढ़ता था और उसके बाद उसने स्कूल छोड़ दिया था।





कटारूचक्क के लिए राहत
शिकायतकर्ता के पीछे हट जाने से मंत्री लाल चंद कटारूचक्क के लिए एक बड़ी राहत है। इस घटनाक्रम के बाद मंत्री कटारूचक्क लगातार विपक्ष के निशाने पर थे। विपक्ष उनके इस्तीफे की मांग कर रहा था, लेकिन सीएम कार्यालय की तरफ से कोई भी टिप्पणी इस पर नहीं की गई। एससी कमिशन के कहने पर जांच कमेटी बनाई गई, जिसकी रिपोर्ट भी अब जांच अधिकारी ने भेज दी है।

पीड़ित एससी कमिशन को अपनी शिकायत सौंपते हुए।

6 पॉइंट्स में जाने पूरा मामला…

1. कांग्रेस के MLA सुखपाल सिंह खैहरा ने पंजाब के गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित से मिलकर एक शिकायत और वीडियो सौंपा। खैहरा का आरोप था कि यह वीडियो पंजाब सरकार के मंत्री लालचंद कटारूचक्क का है। वीडियो में कटारूचक्क एक नाबालिग युवक से अप्राकृतिक संबंध बनाते दिख रहे हैं। आरोपों के बाद कटारूचक्क ने खैहरा पर मानहानि का केस करने का दावा किया।

2. पंजाब गवर्नर ने खैहरा की शिकायत की जांच पंजाब DGP की जगह चंडीगढ़ पुलिस के DGP को सौंपी। चंडीगढ़ के DGP ने वीडियो को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया। 4 दिन पहले वीडियो की फोरेंसिक जांच रिपोर्ट पंजाब गवर्नर के पास पहुंच गई। रिपोर्ट में कहा गया कि वीडियो में दिख रहे किरदार सही हैं और वीडियो के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं हुई।

3. इसी बीच पीड़ित युवक, जिसके साथ कटारूचक्क का वीडियो बताया जा रहा था, भी मीडिया के सामने आ गया। उसने अपने साथ हुई आपबीती सुनाते हुए बताया कि कैसे नौकरी दिलाने के बहाने उसका शोषण किया गया।

4. पीड़ित अपनी शिकायत लेकर SC/ST कमीशन के पास पहुंचा। कमीशन ने बिना देरी किए शुक्रवार को ही पंजाब के चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी को नोटिस जारी कर दिए। इस नोटिस में दोनों से 3 वर्किंग डे में लिखित जवाब देने को कहा गया।

5. बीते शनिवार को पंजाब गवर्नर ने भी वीडियो की फोरेंसिक जांच रिपोर्ट पंजाब के CM भगवंत मान को भेज दी। गवर्नर की ओर से मुख्यमंत्री को इस मामले में आगे की कार्रवाई करने के लिए कहा गया।

6. पंजाब गवर्नर और SC/ST कमीशन का दबाव बढ़ता देखकर पंजाब सरकार ने सोमवार को इस केस से जुड़ी शिकायत की जांच के लिए पंजाब पुलिस की तीन मेंबरी SIT बनाई। SIT का इंचार्ज पंजाब पुलिस की बॉर्डर रेंज के DIG नरेंद्र भार्गव को बनाया गया। गुरदासपुर के SSP दयामा हरीश कुमार और पठानकोट के SSP हरकमल प्रीत सिंह इसके सदस्य हैं।