पंजाब में दीवाली के बाद खुलेंगे स्कूल कालेज, इन जगहों पर रहेंगे पाबंदी
रोज़ाना पोस्ट
पंजाब में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले काफी कम होने के बाद राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने राज्य में काॅलेज और विश्वविद्यालय खोलने का फैसला किया है। राज्य में कॉलेज और विश्वविद्यालय 16 नवंबर से खुलेंगे। वैसे अभी कंटेनमेंट जोन में ये बंद रहेंगे।
मेडिकल एजुकेशन की अंतिम वर्ष की कक्षाएं 9 से
पंजाब सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। पंजाब सरकार के आदेश में कहा गया है चिकित्सा शिक्षा और खोज विभाग अधीन यूनिवर्सिटियोंं और कालेजों के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की कक्षाएं 9 नवंबर से शुरू होंगी। इन सभी संस्थाओं को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग पंजाब और केंद्र सरकार के संबंधित मंत्रालय की सलाह से अपने संबंधित प्रशासनिक विभागों द्वारा तैयार की गई सुरक्षा हिदायतों का सख्ती से पालन करना होगा।
इससे पहले पंजाब सरकार द्वारा कंटेनमेंटजोन के बाहर के इलाकों में पड़ते उच्च शिक्षण संस्थानों में पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थियों को 15 नवंबर, 2020 से लेबोरेटरियों में काम करने की मंजूरी दी जा चुकी है। ये शिक्षण संस्थान खोज स्कालर (पीएचडी) और विज्ञान एवं प्रौद्यौगिकी से संबंधित हैं।