नई दिल्ली, 01 मार्च (लखविंदर सिंह गंगा)
मौलाना आज़ाद एजूकेशन फांउडेशन के उपाध्यक्ष सरदार एस पी सिंह, फांउडेशन द्वारा कौशल विकास योजना के अंतर्गत हैदराबाद के मलकापेट व सूर्यापेट में डाटापरो एनजीओ द्वारा विभिन्न रोज़गारपरक श्रेणियों में लाभार्थियों को प्रशिक्षित करने हेतु चलाये जा रहे केन्द्रों के निरीक्षण व वस्तुस्थिति की जानकारी हेतु 3 से 6 मार्च तक हैदराबाद के दौरे पर रहेंगे और वहाँ पर चल रहे हुनरहाट में भी जायेंगे।