You are currently viewing UGC NET के तीसरे चरण का शेड्यूल जारी, ऐसे कर सकेंगे एडमिट कार्ड डाउनलोड

UGC NET के तीसरे चरण का शेड्यूल जारी, ऐसे कर सकेंगे एडमिट कार्ड डाउनलोड

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट 2021 के तीसरे फेज का नोटिफिकेशन (UGC NET 2021 Phase III Notification) जारी कर दिया है। तीसरे फेज का एग्जाम 04 और 05 जनवरी 2022 को आयोजित किया जाएगा।

जिन उम्मीदवारों ने यूजीसी नेट दिसंबर 2020 और जून 2021 चक्र के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET Exam 2021) के लिए आवेदन किया था, वे अब यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर फेज-3 का शेड्यूल चेक कर सकते हैं।

04 और 05 जनवरी 2022 को इन विषयों की परीक्षाएं होंगी
एनटीए यूजीसी नेट 2021 फेज-3 नोटिफिकेशन के अनुसार, 04 जनवरी 2022 को सोशलॉजी, लेबर वेलफेयर, इंडस्ट्रीयल रिलेशन, लेबर एंड सोशल वेलफेयर और ह्यूमन रिसोर्स के साथ साथ उड़िया और तेलुगु विषयों की परीक्षा आयोजित की जाएगी। जबकि 5 जनवरी, 2022 को जियोग्राफी (ग्रुप -2) की परीक्षा होगी।

दो शिफ्ट में होंगे यूजीसी नेट एग्जाम
यूजीसी नेट एग्जाम दो शिफ्ट में आयोजित किए जा रहे हैं। पहली शिफ्ट सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा की अवधि 180 मिनट की होगी और पेपर I और पेपर 2 के बीच कोई ब्रेक नहीं दिया जाएगा।

जल्द जारी होगा एडमिट कार्ड, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
यूजीसी नेट फेज-3 के एडमिट कार्ड परीक्षा शुरू होने से उचित समय पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे। एक बाद एडमिट कार्ड जारी होने के उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं। होम पेज पर, यूजीसी नेट फेज-3 एडमिट कार्ड लिंक (जारी होने के बाद) पर क्लिक करें। अपना एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें। एडमिट कार्ड तक पहुंचने के लिए सबमिट पर क्लिक करें। स्क्रीन पर ‘UGC NET admit card 2021’ खुल जाएगा। इसे डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर रखें।

Source link