You are currently viewing Taliban ban use of womens photos in advertisements

Taliban ban use of womens photos in advertisements

अफगानिस्तान में सरकार चला रहे तालिबान ने अब दुकानों के सामने महिलाओं की तस्वीरों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है। टोलो न्यूज की रिपोर्ट बताती है कि काबुल नगर पालिका के प्रवक्ता नेमातुल्लाह बरकजई ने कहा कि सरकार ने नगर पालिका के अधिकारियों को काबुल में दुकानों और बिजनेस सेंटर के साइनबोर्ड पर महिलाओं की सभी तस्वीरें हटाने का आदेश दिया है।

बराकजई ने कहा है कि सरकार के फैसले के आधार पर जो तस्वीरें इस्लामी नियमों के खिलाफ हैं, उन्हें हटाया जाएगा। काबुल में ब्यूटी सैलून के मालिकों ने तालिबान के इस फैसले की आलोचना की है और तालिबान से उनके बिजनेस पर प्रतिबंध नहीं लगाने की अपील की है।

महिलाओं को हाशिए पर रख रहा तालिबान

मेकअप आर्टिस्ट शायस्ता सैफी सात साल तक ब्यूटी सैलून में काम कर चुकी हैं। शायस्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि अपने 10 सदस्यीय परिवार की आर्थिक मदद कर रही हैं। महिलाओं के काम पर प्रतिबंध लग रहा है। हमें डर है कि वे अगले कुछ दिनों में हमारी दुकान बंद कर देंगे। उन्होंने पूछा है कि महिलाओं की तस्वीरें हटाने से सरकार को क्या फायदा होता है?

दुनिया ने तालिबान से बार-बात महिलाओं के अधिकारों की अनदेखी न करने और महिलाओं को समाज से हाशिए पर न रखने की अपील है। लेकिन इस कदम को उठाकर तालिबान ने अंतररष्ट्रीय समुदाय की बातों को मानने से साफ इनकार कर दिया है।

Source link