बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे तैमूर ने हाल ही में अपना 5वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। करीना कपूर खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि किस तरह वह और सैफ एक बहुत ही सहज माता-पिता हैं लेकिन दोनों में से करीना थोड़ी सख्त हैं। इसी इंटरव्यू में करीना कपूर ने यह भी खुलासा किया कि किस तरह सैफ अली खान ने अपने बच्चे तैमूर को बिगाड़ने का काम किया है। करीना कपूर खान ने कहा कि वह अपने बच्चे को अनुशासन में रखने का काम करती हैं।
करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने लंबे वक्त तक रिलेशनशिप में रहने के बाद साल 2012 में शादी कर ली थी। दोनों के 2 बच्चे हैं। बड़े बेटे का नाम तैमूर अली खान और छोटे बेटे का नाम जहांगीर अली खान है।
बच्चों को बिगाड़ते हैं सैफ अली खान?
करीना कपूर खान ने कहा, ‘मैं बहुत सख्त नहीं हूं… मुझे लगता है कि मैं थोड़ी रिलैक्स और चिल हूं। मुझे बस थोड़ा अनुशासन बनाए रखना होता है क्योंकि सैफ तैमूर को बिगाड़ने का काम बहुत करता है। इतना ज्यादा कि कई बार मुझे चिढ़ होने लगती है। लॉकडाउन के दौरान तो हमारे शेड्यूल बहुत ज्यादा सख्त हो गए थे।’
बतौर मां थोड़ा सख्त रहती हैं करीना
करीना ने कहा, ‘तो रात को 10 बजे सैफ को तैमूर के साथ फिल्म देखनी होती थी और मैं कमरे में घुसती थी और कहती थी कि बंद करो इसे, सोने का वक्त हो गया है।’ एक्ट्रेस ने बताया, ‘अब दो बच्चों के साथ जाहित तौर पर ये थोड़ा ज्यादा मुश्किल हो गया है, लेकिन मुझे खाने और सोने के वक्त जैसी चीजों के साथ बहुत नियमित होना पड़ता है।’
बच्चों को डिसिप्लिन सिखाना जरूरी
करीना ने बताया कि सैफ क्योंकि बहुत ज्यादा रिलैक्स होते हैं इसलिए मुझे सख्ती दिखानी पड़ती है। मुझे लगता है कि बच्चों को थोड़ा अनुशासन के साथ बड़ा होना चाहिए। बता दें कि हाल ही में करीना कपूर खान कोविड पॉजिटिव पाई गई थीं जिसकी जानकारी उन्होंने फैंस को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दी थी।