नारायण जगदीशन (102) के शानदार शतक और शाहरुख खान की 79 रन की तूफानी पारी की बदौलत तमिलनाडु ने कर्नाटक को विजय हजारे ट्रॉफी वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में मंगलवार को 151 रनों के बड़े अंतर से रौंदकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली। तमिलनाडु ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 354 रन का विशाल स्कोर बनाया और कर्नाटक को 39 ओवर में 203 रन पर ढेर कर दिया।
रगुपति सिलंबरासन ने आठ ओवर में 36 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट झटके। कर्नाटक की तरफ से श्रीनिवास शरत ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। स्टार बल्लेबाज देवदत्त पडिकल के दूसरे ओवर में खाता खोले बिना आउट हो जाने के झटके से कर्नाटक की टीम अंत तक उबर नहीं सकी और उसने तमिलनाडु के गेंदबाजों के सामने घुटने तक दिए।
इससे पहले, सलामी बल्लेबाज नारायण जगदीशन ने 101 गेंदों पर नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 102 रन की बेहतरीन शतकीय पारी खेली। साई किशोर ने 71 गेंदों पर चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 61 रन बनाए जबकि विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने 37 गेंदों में चार चौके और दो छक्के उड़ाते हुए 44 रन ठोके।शाहरुख खान ने एक बार फिर मात्र 39 गेंदों में सात चौके और छह छक्के उड़ाते हुए नाबाद 79 रन की आतिशी अर्धशतकीय पारी खेली। बाबा इंद्रजीत ने 24 गेंदों पर तीन चौकों के सहारे 31 रन बनाए। कर्नाटक की तरफ से प्रवीण दुबे ने 10 ओवर में 67 रन देकर तीन विकेट निकाले।