You are currently viewing ashes 2021 Scott Boland added to Australia squad for MCG Test.

ashes 2021 Scott Boland added to Australia squad for MCG Test.

ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 275 रनों से पटखनी देकर 2-0 की बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए 468 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम पांचवें और आखिरी दिन 192 रनों पर ऑलआउट हो गई। दोनों टीमों के बीच सीरीज का अगला मुकाबला प्रतिष्ठित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 26 दिसंबर से शुरू होगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच से पहले तेज गेंदबाज स्कॉट बोलेंड को टीम में शामिल किया है। बोलेंड का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन शानदार रहा है, जहां उन्होंने विक्टोरिया की ओर से दो मैचों में 10 की औसत से 15 विकेट झटके हैं।

बोलेंड ने एडिलेड में टीम जॉइन कर ली है। उन्हें फास्ट बॉलिंग यूनिट के वर्कलोड को देखते हुए टीम में शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलिया को एडिलेड में हुए पिंक बॉल टेस्ट में अपने दो प्रमुख तेज गेंदबाज पैट कमिंस और जोश हेजलवुड के बिना ही उतरना पड़ा था। दोनों अलग-अलग से यह मैच नहीं खेल सके थे। कमिंस जहां कोविड-19 से संक्रमित पाए गए रेस्टोरेंट के एक शख्स के संपर्क में आने की वजह से बाहर हुए थे, जबकि हेजलवुड पीठ की समस्या से परेशान थे। इन दोनों खिलाड़ियों के बिना भी ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन किया और इंग्लैंड को एक भी पारी में 250 रन भी नहीं बनाने दिए।

मेलबर्न में कमिंस ही संभालेंगे कप्तानी

कमिंस के मेलबर्न टेस्ट के लिए मौजूद होने के बाद कप्तानी का जिम्मा भी उन्हीं के हाथों में होगा। एडिलेड में उनकी जगह उप-कप्तान स्टीव स्मिथ ने कप्तानी संभाली थी और जोरदारी पारी खेल सिलेक्टर्स के फैसले को सही साबित किया था। उन्होंने पहली पारी में टीम द्वारा बनाए 473 में से 93 रनों का योगदान दिया। स्मिथ हालांकि दुर्भाग्यशाली रहे और मात्र 7 रन से बेहतरीन शतक जड़ने से चूक गए। पहली पारी में शतक से चूकने वाले स्मिथ दूसरी पारी में कुछ खास नहीं कर सके और छह रन बनाकर ओली रोबिन्सन का शिकार बने।

Source link