करीना कपूर खान और सैफ अली खान के लाडले बेटे तैमूर अली खान (Taimuar Ali Khan) आज 5 साल के हो चुके हैं। आज सुबह से ही फैंस तैमूर अली खान को सोशल मीडिया के जरिए बधाई दे रहे हैं। तैमूर की मां करीना और मौसी करिश्मा कपूर ने उनके लिए एक खास पोस्ट शेयर किया था। अब तैमूर अली खान की बुआ यानी कि सोहा अली खान ने भी उन्हें खास अंदाज में बधाई दे डाली है। साथ ही सोहा ने तैमूर अली खान की दो अनदेखी तस्वीरों भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इसी के साथ सोहा अली खान ने ये खुलासा भी कर दिया है कि तैमूर को उनकी कजिन इनाया नौमी खेमू की ओर से तोहफे में क्या मिला है?
सोहा ने ऐसे किया तैमूर को विश
सोहा अली खान ने तैमूर की दो क्यूट तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है, ‘मुझे याद जब मैंने तुम्हें पहली बार अपनी बाहों में लिया था…खुशियों और प्यार का छोटा सा पिटारा…और अब तुम 5 साल के हो गए हो। हैप्पी बर्थडे टिम टिम…हम तुम्हें बहुत मिस कर रहे हैं लेकिन जल्द ही मिलेंगे और साथ में मिलकर सेलिब्रेट करेंगे।’ सोहा की इन तस्वीरों पर फैंस लगातार कॉमेंट्स की बरसात करने में जुटे हुए हैं।
इनाया ने तैमूर को दिया ये तोहफा
सोहा अली खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी में एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में उन्होंने उस कार्ड की झलक दिखा दी है, जो इनाया ने अपने भाई तैमूर के जन्मदिन पर बनाई है। इस कार्ड पर इनाया ने अपनी और तैमूर की एक क्यूट सी स्केच बनाई है। साथ ही इस कार्ड पर इनाया ने लिखा है, ‘हैप्पी बर्थडे टिम भाई…।’ इनाया के इस कार्ड की तस्वीर अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।