सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri 2021) की तलाश कर रहे लोगों के लिए शानदार मौका है। सेंट्रल एक्साइज में भर्तियां निकली हैं। Central Excise ने GST और Central Excise के प्रधान मुख्य आयुक्त का कार्यालय, चेन्नई में टैक्स असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर ग्रेड 2, हवलदार और मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) के पदों पर वैकेंसी निकाली है। इस भर्ती के तहत कुल 19 पदों को भरा जाएगा। इन पदों पर आवेदन शुरू हो गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट centralexcisechennai.gov.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर फिजिकल फॉर्म में आवेदन कर सकते हैं। इन पदों (Central Excise Recruitment 2021) पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2021 है।
ये भर्ती स्पोर्ट्स कोटा के तहत की जाएगी। उम्मीदवारों का नीचे दिए गए खेलों में प्रतिनिधित्व किया होना चाहिए। i) क्रिकेट (पुरुष) ii) फुटबॉल (पुरुष) iii) हॉकी (पुरुष) iv) कबड्डी (पुरुष) v) वॉलीबॉल (पुरुष) और vi) एथलेटिक्स- ट्रैक एंड फील्ड (महिला)।
योग्यता
टैक्स असिस्टेंट– उम्मीदवार ग्रेजुएट होना चाहिए। साथ ही 8000 की-डिप्रेशन प्रति घंटे की डेटा एंट्री स्पीड होनी चाहिए।
स्टेनोग्राफर ग्रेड 2 – उम्मीदवार 12वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा डिक्टेशन: 10 मिनट @ 80 शब्द प्रति मिनट और कंप्यूटर पर ट्रांसक्रिप्शन अंग्रेजी 50 मिनट और हिंदी 65 मिनट की स्पीड होनी चाहिए।
हवलदार, मल्टी टास्किंग स्टाफ – उम्मीदवार 10वीं पास होना चाहिए।
इन पदों पर वैकेंसी
टैक्स असिस्टेंट – 13 पद
स्टेनोग्राफर ग्रेड 2 – 2 पद
हवलदार – 3 पद
मल्टी टास्किंग स्टाफ – 1 पद
Central Excise: इतनी होगी सैलरी
टैक्स असिस्टेंट – रु. 25500 से रु. 81100
स्टेनोग्राफर ग्रेड 2 – रु. 25500 से रु. 81100
हवलदार – रु. 18000 से रु. 56900
मल्टी-टास्किंग स्टाफ- रु. 18000 से रु. 56900
उम्र सीमा
उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से 27 साल के बीच होनी चाहिए।
ऐसे करें अप्लाई
– उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट centralexcisechennai.gov.in पर जाना होगा।
– इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा।
– अब एप्लीकेशन फॉर्म को भरकर नीचे दिए गए पते पर भेजना होगा