भारतीय क्रिकेट टीम को कुछ दिनों में ही दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए रवाना होना है और इससे पहले टेस्ट और वनडे की कप्तानी को लेकर काफी विवाद सा छिड़ गया है। इस दौरे से पहले टेस्ट टीम के ऐलान के साथ ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ऐलान कर दिया कि रोहित शर्मा टी20 टीम कप्तान होने के साथ-साथ वनडे टीम की कमान भी संभालेंगे। इसके अलावा अजिंक्य रहाणे की जगह रोहित को टेस्ट टीम का उप-कप्तान बना दिया गया। इसके बाद खबर आई कि रोहित चोट के चलते टेस्ट सीरीज से बाहर हैं, जबकि विराट निजी कारणों से वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे। इसको लेकर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने सवाल खड़े किए हैं। अजहर का मानना है कि इन दोनों के टेस्ट और वनडे सीरीज से आउट होने की टाइमिंग बेहतर हो सकती थी।
अजहर ने ट्विटर पर लिखा, ‘विराट कोहली ने जानकारी दी कि वह वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे, जबकि रोहित शर्मा चोट के चलते टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। ब्रेक लेने में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन टाइमिंग बेहतर होनी चाहिए। इससे दोनों के बीच टकरार की खबरों को और हवा मिलेगी।’ भारतीय क्रिकेट टीम में एक बार फिर विराट और रोहित के बीच टकरार की खबरें आने लगी हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2021 से पहले विराट ने खुद ऐलान किया था कि वह टी20 टीम की कप्तानी इस आईसीसी इवेंट के बाद छोड़ देंगे, लेकिन उन्होंने कहा था कि वह वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान बने रहेंगे।
दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए टेस्ट टीम के ऐलान के साथ बीसीसीआई ने कहा कि रोहित वनडे और टी20 टीम के कप्तान बने रहेंगे, जबकि विराट टेस्ट टीम की कमान संभालेंगे। जब इसको लेकर बीसीसीआई की खूब किरकिरी हुई, तब अध्यक्ष सौरव गांगुली की तरफ से बयान आया कि यह फैसला लेने से पहले सिलेक्टर्स और उन्होंने खुद विराट से इसको लेकर बात की थी। गांगुली ने साथ ही कहा कि वाइट बॉल क्रिकेट में दो अलग कप्तान नहीं हो सकते और इस वजह से ही रोहित को वनडे टीम की कमान सौंपी गई। उन्होंने यह भी कहा कि विराट से गुजारिश की गई थी कि वह टी20 टीम की कप्तानी ना छोड़ें, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।