You are currently viewing CBSE ने 10वीं के अंग्रेजी के पेपर से हटाया विवादित सवाल, छात्रों को मिलेंगे पूरे मार्क्स

CBSE ने 10वीं के अंग्रेजी के पेपर से हटाया विवादित सवाल, छात्रों को मिलेंगे पूरे मार्क्स

CBSE Class 10 Term 1 Exam: केंद्रीय शिक्षा माध्यमिक बोर्ड की 10वीं परीक्षा के अंग्रेजी के पेपर में पूछे गए विवादित सवाल पर हंगामा मचने के बाद बोर्ड ने इसे वापस ले लिया है। सीबीएसई ने इसके संबंध में नोटिस जारी किया है। बोर्ड ने नोटिस जारी कर कहा, ”कक्षा 10 के अंग्रेजी के पेपर में आया पैसेज नंबर 1 बोर्ड की गाइडलाइंस के अनुरूप नहीं है, इस पर मिले फीडबैक के आधार पर बोर्ड ने इस मामले को विषय विशेषज्ञों के पास समीक्षा के लिए भेजा था। उनकी सिफारिश के आधार पर पैसेज नंबर 1 और इससे संबंधित सवाल को पेपर से हटाने का फैसला लिया गया है। इसके बदले में स्टूडेंट्स को फुल मार्क्स दिए जाएंगे।’

संसद तक पहुंचा विवादित सवाल का मुद्दा
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लोकसभा में 10वीं की परीक्षा में आए विवादास्पद सवाल का मुद्दा उठाया था। लोकसभा में सोनिया गांधी ने कहा कि सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में एक बेहद आपत्तिजनक पैसेज दिया गया, जिसमें लिखा गया है – ”महिलाओं को स्वतंत्रता मिलना अनेक तरह की सामाजिक और पारिवारिक समस्याओं का प्रमुख कारण है।” और ”पत्नियां अपने पतियों की बात नहीं सुनती हैं जिसके कारण बच्चे और नौकर अनुशासनहीन होते हैं।” सोनिया गांधी ने कहा कि इस पूरे पैसेज में बेहद आपत्तिजनक बातें कही गई हैं, जिसका कोई मतलब नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘मैं बच्चों, अभिभावकों, शिक्षकों और शिक्षाविदों की चिंता सबके सामने रख रही हूं और इस तरह के महिला विरोधी कॉन्टेंट पर कड़ी आपत्ति दर्ज करती हूं। इस तरह के कॉन्टेंट से शिक्षा के खराब मानकों का पता चलता है। यह, प्रगतिशील और सशक्त समाज के नियमों और कायदों के विरुद्ध है।”

आपको बता दें कि कल ही सीबीएसई द्वारा आयोजित कराए गए 10वीं के अंग्रेजी के पेपर को लेकर छात्रों और कई टीचर्स ने सवाल खड़े किए। उनका कहना था कि पेपर में कई त्रुटियां (Error) थीं, जिसके बाद सीबीएसई ने इसे लेकर स्पष्टीकरण जारी किया है। केंद्रीय शिक्षा माध्यमिक बोर्ड की 10वीं परीक्षा के अंग्रेजी के पेपर में पूछे गए विवादित सवाल पर हंगामा मचने के बाद बोर्ड ने इसे वापस ले लिया है।

Source link