UPSC Recruitment 2021: संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) ने यूपीएससी सब डिवीजनल इंजीनियर (Sub Divisional Engineer) पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर, 2021 तक है। सब डिवीजनल इंजीनियरों की भर्ती केंद्र शासित प्रदेश, चंडीगढ़ में स्थित आवासीय/गैर आवासीय भवनों के रखरखाव की सुपरवाइजिंग करने के लिए की जाएगी।
इस भर्ती (UPSC Sub Divisional Engineer recruitment 2021) अभियान के माध्यम से कुल 6 पदों को भरेगा। योग्य आवेदकों की भर्ती इंटरव्यू के आधार पर की जाएगी। उम्मीदवारों को इंटरव्यू के दिन भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म की हार्ड कॉपी के साथ जरूरी डॉक्यूमेंट्स जरूरी होंगे। यूपीएससी इंटरव्यू डेट जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। उम्मीदवारों को ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी जाती है।
कौन कर सकता है आवेदन?
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। इसके अलावा आवेदकों की उम्र 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए यूपीएससी भर्ती नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें।
आवेदन के लिए चुकानी होगी इतनी फीस
यूपीएससी सब डिवीजनल इंजीनियर पद पर आवेदन करने के लिए 25 रुपये का शुल्क देना चुकाना होगा। जोकि एसबीआई (SBI) की किसी भी शाखा में नकद द्वारा या एसबीआई की नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके या वीजा/मास्टर क्रेडिट/डेबिट कार्ड का उपयोग करके पैसे भेजकर चुका सकते हैं। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूबीडी या किसी भी समुदाय की महिला उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।