You are currently viewing It will not take long to end the farmers protest Rakesh Tikait also gave signs of returning home

It will not take long to end the farmers protest Rakesh Tikait also gave signs of returning home

तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ करीब एक साल पहले धरने पर बैठे किसान अब वापस अपने घर जा सकते हैं। केंद्र सरकार ने हाल ही में तीनोंं कानून वापस ले लिए। आज उन्हें एक मसौदा भेजा गया है, जिसमें उनकी कुछ मांगों को सरकार ने मंजूर कर लिया है। उनमें एमसपी गारंटी कानून और आंदोलन के दौरान किसानों के खिलाफ दर्ज मामले वापस लेने की मांग प्रमुख थी।

आज किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, ”सरकार ने प्रस्ताव दिया कि वे हमारी मांगों पर सहमत होंगे और हमें विरोध समाप्त कर देना चाहिए। लेकिन प्रस्ताव स्पष्ट नहीं है। हमें आशंका है, जिस पर कल दोपहर 2 बजे चर्चा होगी। हमारा आंदोलन कहीं नहीं जा रहा है। यहीं रहेगा।”

राकेश टिकैत ने यह भी कहा है कि सरकार यह भी स्पष्ट कर दे कि आखिर एमएसपी पर बनने वाली कमिटी में कौन-कौन लोग होंगे।

उन्होंने कहा, ”पीएम नरेंद्र मोदी के ऐलान के बाद ही मामला समाधान की ओर बढ़ चुका था। लेकिन इतनी देरी हुई तो यह भी दुख की बात है। यदि हम अभी उठ जाएं तो क्या बाद में किसी एक किसान की हिम्मत है कि वह अकेले थाने चला जाए और उसका केस खत्म हो जाए। ऐसे तमाम मामलों पर बैठकर बात करनी होगी। सरकार की ओर से मिली चिट्ठी में भी कुछ बिंदु हैं, इन पर यदि स्पष्टीकरण मिल जाए तो फिर ज्यादा समय आंदोलन खत्म करने में नहीं लगेगा।”

Source link